नईं दिल्ली । भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वनडे विश्व कप में उपविजेता रही भारतीय टीम की लय को बरकरार रखने के लिये मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ के अनुबंध में बुधवार को विस्तार किया है।
भारत को 19 नवंबर को अहमदाबाद में विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया ने हराया। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दस जीत दर्ज करके फाइनल में प्रवेश किया था। द्रविड़ के कार्यंकाल के बारे में हालांकि बीसीसीआईं द्वारा जारी विज्ञप्ति में कुछ नहीं कहा गया है। बोर्ड ने एक बयान में कहा , भारतीय क्रिकेट बोर्ड मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया (सीनियर पुरूष) के सहयोगी स्टाफ के अनुबंध में विस्तार का ऐलान करता है।
इसमें कहा गया, बोर्ड ने विश्व कप के बाद द्रविड़ का कार्यंकाल पूरा होने पर उनसे बातचीत की और सर्वसम्मति से उनका कार्यंकाल बढाने का फैसला किया गया। बीसीसीआईं सचिव जय शाह ने कहा कि आईंसीसी ट्रॉफी जीतने की कवायद में द्रविड़ को बोर्ड का पूरा समर्थन रहेगा। भारतीय टीम पिछले एक दशक से कोईं आईंसीसी खिताब नहीं जीत सकी है। शाह ने कहा , फाइनल से पहले लगातार दस मैच जीतने वाली भारतीय टीम का विश्व कप अभियान असाधारण रहा। इसके लिये सही प्लेटफॉर्म तैयारी करने वाले मुख्य कोच (द्रविड़) सराहना के पात्र हैं। इसमें कहा गया , मुख्य कोच को बीसीसीआईं का पूरा समर्थन रहेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी पाने के लिये उन्हें जो भी सहयोग चाहिये होगा, हम देंगे।