GMCH STORIES

अखिल भारतीय सिविल सेवा लोन टेनिस प्रतियोगिता का आगाज

( Read 4294 Times)

24 Sep 23
Share |
Print This Page
अखिल भारतीय सिविल सेवा लोन टेनिस प्रतियोगिता का आगाज

उदयपुर, 23 सितम्बर। जी-20 शेरपा बैठक, 9वे सीपीए सम्मेलन के बाद उदयपुर शहर एक और राष्ट्रीय स्तर के बडे़ आयोजन का साक्षी बना। केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली तथा जिला प्रशासन उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा लोन टेनिस प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को उदयपुर के खेलगांव में हुआ। प्रतियोगिता में देश के 23 राज्यों से 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट के मुख्य आतिथ्य तथा पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा की अध्यक्षता में हुआ। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, बिहार के सेकेट्री वेलफेयर दिवेश सहारा, निदेशक जनगणना व उदयपुर के पूर्व कलक्टर विष्णुचरण मलिक, आईएफएस जवाहर बाबू, प्रिसिंपल कमिश्नर सुधांशु झा, जिला पंचायत मुरैना के सीईओ इच्छित गढ़वाल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने सभी खिलाड़ियों का झीलों की नगरी उदयपुर में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को लेकर जिला प्रशासन ने हर संभव बेहतर व्यवस्थाओं के प्रयास किए हैं, इसके बाद भी किसी भी प्रकार की समस्या या कमी रहे तो मैं स्वयं और पूरी प्रशासनिक टीम हर समय उपलब्ध है। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उदयपुर प्रशासन का यही प्रयास है कि आप सभी यहां आयोजित इस प्रतियोगिता की सुखद यादें लेकर जाएं। पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा ने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाई। आईएफएस जवाहर बाबू ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की। प्रारंभ में आयोजन के नोडल प्रभारी व अतिरिक्त आबकारी आयुक्त ओपी बुनकर, सचिवालय खेल अधिकारी सुश्री मालती चौहान, गिर्वा एसडीएम प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर कार्यालय खेल प्रकोष्ठ प्रभारी सुरेंद्रसिंह चुण्डावत, मयंक माहेश्वरी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली से आए कन्वीनियर नवीनकुमार ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। स्वागत उद्बोधन नोडल अधिकारी ओपी बुनकर ने दिया। आभार गिर्वा एसडीएम आईएएस प्रतिभा सिंह ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कलाल, जिला खेल अधिकारी अजीत जैन, महेश पालीवाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, देशभर से आए खिलाड़ी उपस्थित रहे। संचालन पीयूष सुखवाल और अमृता शर्मा ने किया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने टेनिस में दिखा रहे हाथ
प्रतियोगिता में देश भर के प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारी भाग लेकर लोन टेनिस में अपने हाथ दिखा रहे हैं। प्रतियोगिता के तहत खेलगांव, बीएन व आरसीए मैदानों पर मैच हुए। इसमें खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like