GMCH STORIES

पीपीएल में गोल्ड स्पोर्ट्स को मिली सीजन की सबसे बडी जीत

( Read 3387 Times)

14 May 22
Share |
Print This Page
पीपीएल में गोल्ड स्पोर्ट्स को मिली सीजन की सबसे बडी जीत

उदयपुर। पेसिफिक प्रीमियर लीग चौथे सीजन के लीग स्तर के मुकाबले अंतिम दौर में पहुंच गये हैं। प्रतियोगिता के सांतवे दिन हुए तीन मुकाबलों में ट्रूली इण्डिया ने महेन्द्रा को 31 रन, यूएसए ग्लोबल ने सीपीएस को 6 रन से तथा गोल्ड स्पोर्ट्स ने सोजतिया मार्वलस को 89 रन से हरा दिया। पोईन्ट टेबल के अनुसार ट्रूली इण्डिया और पेसिफिक ऑर्गेनिक चार जीत के साथ टॉप पर हैं तो ट्रावर्स, महेन्द्रा और सोजतिया मार्वलस तीन मैच जीत चुके हैं, यूएसए ग्लोबल 2, गोल्ड स्पोर्ट्स 1 ने एक मैच जीता है वहीं सीपीएस एक भी मैच नहीं जीत पायी है। पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स करनपुर में चल रहे मुकाबलों में श्रेष्ठ प्रद६ार्न के लिए मुख्य अतिथि उदयपुर जिला क्रिकेट एसोसिए६ान के संयुक्त सचिव मुके६ा कुमावत व कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी ने शाबाज खान, युवराज सिंह और मोहित जैन को*मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया ।*

पीपीएल संस्थापक अमन अग्रवाल ने बताया कि सातवे दिन हुए सभी मुकाबलों में पहले बल्लेबाजली करने वाली टीम ने जीत अपने नाम की, पहले मैच में टली इण्डिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। टीम की ओर से मौलिक ने 35 बॉल में 51 रन, नि६ाान्त शर्मा ने 30 बॉल में 41 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महेन्द्रा की टीम हिमां६ाु पाटीदार के 26 रन की मदद से 9 विकेट पर 117 रन ही बना पायी। ट्रूली इण्डिया की ओर से मनीष शर्मा ने 3, चन्द्रपाल और शाबाज खान ने 2-2 विकेट लिये।*****

सह-संस्थापक मनोज चौधरी ने बताया कि दूसरे मैच में यूएसए ग्लोबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज सिंह के 41 बॉल में 62 रन, शहजान जायद के 32 बॉल 43 रन और ६ावा के 18 बॉल में 30 रन की मदद से सीपीएस को 181 रन का लक्ष्य दिया। पहली जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीपीएस की टीम रोमांचक मुकाबले में रजत छापरवाल के 38 बॉल में 60 रन, य६ावंत के 45 बॉल 52 रन तथा फरहान के 18 बॉल में 34 रन की मदद से 172 रन ही बना पायी।* यूएसए ग्लोबल की ओर से अं६ाुमन सिंह हाडा व मोहम्मद जि६ाान ने 2-2 विकेट लिये।

दिन का अंतिम मुकाबला बल्लबाजों के नाम रहा, गोल्ड स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहित जैन के धुंआधार 6 छक्कों की मदद से 39 बॉल 70 रन, य६ा छाजेड 47 बॉल 70 रन तथा अनिल राजपूत के 20 बॉल 40 रन की बदौलत 213 रनों का वि६ााल स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोजतिया मार्वलस की पूरी टीम मनजीत सिंह के 50 तथ विकास के 21 रनों की मदद से 124 रन पर ऑल आउट हो गयी। गोल्ड स्पोर्ट्स की ओर से चित्र्े६ा चौधरी ने 11 रन देकर 4 विकेट तथा सौरभ चौहान ने 25 रन देकर 2 विकेट लिये।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Sports News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like