GMCH STORIES

क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन

( Read 9105 Times)

24 Sep 19
Share |
Print This Page
क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन

मुंबई  । पूर्व दिग्गज क्रिकेटर माधव आप्टे का सोमवार को सुबह यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। आप्टे के परिवार के सदस्य ने यह जानकारी दी। वह 86 बरस के थे। भारत और मुंबई के बीच पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे को ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुबह छह बजकर नौ मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके बेटे वामन आप्टे ने यह जानकारी दी।माधव आप्टे ने भारत की ओर से सात टेस्ट में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 542 रन बनाए। उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 163 रन रहा। प्रथम श्रेणी क्रि केट में माधव आप्टे ने 67 मैचों में छह शतक और 16 अर्धशतक की बदौलत 3336 रन जुटाए। प्रथम श्रेणी क्रि केट में उनका शीर्ष स्कोर नाबाद 165 रन रहा। माधव आप्टे ने नवम्बर 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में टेस्ट पदार्पण किया और अपना अंतिम टेस्ट अप्रैल 1953 को किंग्सटन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like