GMCH STORIES

इंग्लैंड को 258 रन पर समेटा आस्ट्रेलिया ने

( Read 6998 Times)

16 Aug 19
Share |
Print This Page
इंग्लैंड को 258 रन पर समेटा आस्ट्रेलिया ने

लंदन  । आस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट क्रि केट मैच के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को यहां 258 रन पर आउट कर दिया। पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर लगातार विकेट गंवाए। उसकी तरफ से रोरी बर्न्‍स (53) और जॉनी बेयरस्टॉ (52) ने अर्धशतक जमाए जबकि क्रिस वोक्स ने 32 और जो डेनली ने 30 रन का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड (58 रन देकर तीन) ने इंग्लैंड का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया। पैट कमिन्स ने 61 रन देकर तीन और नाथन लियोन ने 68 रन देकर तीन विकेट लिए। पीटर सिडल ने 48 रन देकर एक विकेट लिया। आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने अपने आक्रमण पर भरोसा दिखाकर टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और हेजलवुड ने नौ गेंद के अंदर ही उनके इस निर्णय को सही साबित कर दिया। कमिन्स ने पहला ओवर मेडन किया जिसके बाद जेम्स पैटिंसन की जगह टीम में लिए गए हेजलवुड ने अपनी तीसरी गेंद पर जेसन रॉय को विकेटकीपर पेन के हाथों कैच कराया। उस समय इंग्लैंड का खाता भी नहीं खुला था। रूट ने कमिन्स पर दो चौके लगाकर अपने तेवर दिखाए लेकिन हेजलवुड ने उन्हें पगबाधा आउट करके आस्ट्रेलिया को दूसरी सफलता दिलायी। रूट ने 14 रन बनाए। एजबेस्टन में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले बर्न्‍स ने 53 रन की पारी खेली। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like