GMCH STORIES

छोटे मैदान पर होगी भारतीय टीम की परीक्षा

( Read 9327 Times)

23 Jan 19
Share |
Print This Page
छोटे मैदान पर होगी भारतीय टीम की परीक्षा

 नई दिल्ली, भारत व न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को नेपियर में पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी धरती पर वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। विराट अपनी कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को टेस्ट व वनडे सीरीज में जीत दिलाकर इतिहास रच चुके हैं और अब बारी न्यूजीलैंड की है जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। विराट इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे पर वर्ष 2014 में धौनी की कप्तानी में खेल चुके हैं और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। इस बार विराट पहले ही मैच में एक शनदार रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद करीब हैं और धवन व शमी जैसे खिलाड़ी भी कुछ खास रिकॉर्डस अपने नाम कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन आंकड़ों पर

- 5000 वनडे रन पूरे करने के लिए शिखर धवन को 10 रन की जरूरत है। वह यह मुकाम हासिल करने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी बनेंगे। अगर वह पहले वनडे में ही 10 रन बना लेते हैं तो वह सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले दुनिया के खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से ब्रायन लारा (118 पारी) के साथ चौथे स्थान पर आ जाएंगे। 

100 वनडे विकेट पूरे करने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी को एक विकेट की दरकार है। उन्होंने अभी तक 55 वनडे मैच खेले हैं। 

- 6 वनडे अब तक भारतीय टीम ने नेपियर के मैदान पर खेले हैं जिसमें दो मैच भारत ने जीते जबकि न्यूजीलैंड को चार मैचों में जीत मिली। 

18 मैचों में सचिन के न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा 652 रन हैं। उनके बाद वीरेंद्र सहवाग (12 मैच, 598 रन) और महेंद्र सिंह धौनी (10 मैच, 456 रन) हैं। 

- 1600वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरेगी भारतीय क्रिकेट टीम। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली दुनिया की तीसरी टीम बनेगी। 1854 मैच ऑस्ट्रेलिया ने, जबकि 1833 मैच इंग्लैंड ने भारत से अधिक खेले हैं। 

1599 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत ने 713 जीते, 615 हारे, 11 टाई, 217 ड्रॉ और 43 परिणाम रहित रहे। 

- 956 वनडे, 533 टेस्ट और 110 टी-20 मुकाबले भारत ने अब तक खेले हैं। 

1932 में भारत ने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलकर किया था। 

- विराट का न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक पांच शतक है और सहवाग का छह। अगर वो एक शतक बना लेते हैं तो वो सहवाग की बराबरी कर लेंगे। साथ ही विराट वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ रन बनाने के मामले में तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं और सहवाग दूसरे नंबर पर। पहले वनडे में विराट उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like