GMCH STORIES

जम्मू-कश्मीर को उत्तर प्रदेश ने 290 रन पर रोका

( Read 2973 Times)

07 Dec 18
Share |
Print This Page
जम्मू-कश्मीर  को उत्तर प्रदेश ने  290 रन पर रोका जम्मू । इरफान पठान व कप्तान परवेज रसूल की अर्धशतकीय पारियों और अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे आकाश चौधरी के तीन विकेट की मदद से जम्मू कश्मीर ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के पहले दिन बृहस्पतिवार को यहां अपना पलड़ा भारी रखा। पठान ने दस चौकों और पांच छक्कों की मदद से 91 रन की तूफानी पारी खेली जबकि रसूल ने 87 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाला जम्मू कश्मीर अपनी पहली पारी में 290 रन बनाने में सफल रहा। जवाब में उत्तर प्रदेश ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वह तीन विकेट पर 31 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। उत्तर प्रदेश के तीनों विकेट तेज गेंदबाज चौधरी (17 रन देकर तीन) ने लिए। राजस्थान ने असम को समेटाजयपुर। अनिकेत चौधरी और नाथू सिंह की तूफानी गेंदबाजी से असम को 108 रन पर ढेर करने के बाद राजस्थान ने ग्रुप सी मैच में दो विकेट पर 153 रन बनाकर बढ़त हासिल की। राजस्थान ने अनिकेत (38 रन पर पांच विकेट) तथा नाथू (33 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से मेहमान टीम को 28.1 ओवर में 108 रन पर ही ढेर कर दिया। इसके जवाब में राजस्थान ने भी 27 रन तक दोनों ओपनर अमित कुमार गौतम (12) और चेतन बिष्ट (10) के विकेट गंवा दिए। कप्तान महिपाल लोमरोर (नाबाद 77) और रोबिन बिष्ट (नाबाद 48) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 126 रन की अटूट साझेदारी की।पुनीत बिष्ट का शतकदेहरादून।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like