GMCH STORIES

बिहार ने जीत से वापसी का जश्न मनाया

( Read 4777 Times)

20 Sep 18
Share |
Print This Page
बिहार ने जीत से वापसी का जश्न मनाया पटना । बिहार ने बाबुल कुमार के शानदार शतक (नाबाद 121) की बदौलत बीसीसीआई की सीनियर क्रि केट प्रतियोगिता में शानदार जीत के साथ 14 साल हुई अपनी वापसी का जश्न मनाया। गुजरात के आणंद में विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के अपने पहले मैच में बिहार ने नगालैंड को आसानी से आठ विकेट हराकर चार अंक अजिर्त किये।नगालैंड के कप्तान जोनाथन ने टॉस जीतकर पहले खेलने का फैसला किया। नगालैंड ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 253 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर को देखते हुए लग रहा था कि बिहार को जीत के लिए पसीना बहाना पड़ेगा। लेकिन पहला विकेट केवल आठ रन पर गंवा देने के बावजूद बिहार ने 38 गेंदों के शेष रहते हुए केवल दो विकेट पर 254 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। शास्त्री मैदान पर हुए मैच में बाबुल कूमार ने गजब की बल्लेबाजी की ओर अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया। उन्होंने 119 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 121 रन बनाये। उन्होंने ओपनर विकास रंजन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े। बाद में बचे हुए रन बाबुल ने केशव कुमार के साथ मिलकर बना लिये। केशव ने 14 साल बाद बिहार के लिए खेलते हुए नाबाद 76 रन बनाये। 69 गेंदों की इस पारी में छह चौके और तीन छक्के शामिल थे। ओपनर विकास रंजन ने 47 रन बनाये। उन्होंने 69 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।
नई दिल्ली (भाषा)। शेल्डन जैक्सन के लिस्ट ए में छठे शतक की बदौलत सौराष्ट्र ने यहां बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में उत्तर प्रदेश पर 25 रन से जीत दर्ज की। वहीं शिवम मावी के उत्तर प्रदेश के लिए पदार्पण में बनायी गयी हैट्रिक टीम के काम नहीं आ सकी। जैकसन (108 गेंद में 107 रन) और रोबिन उथप्पा (110 गेंद में 97 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 194 रन की भागीदारी की जिससे सौराष्ट्र की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 303 रन बनाये। टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा (31) और र¨वद्र जडेजा (14) ज्यादा रन नहीं जुटा सके।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like