GMCH STORIES

भारत पर बढ़ा हार का खतरा

( Read 9738 Times)

12 Aug 18
Share |
Print This Page
भारत पर बढ़ा हार का खतरा लंदन। हरफनमौला क्रिस वोक्स के पहले टेस्ट शतक और जानी बेयरस्टॉ (93) के साथ उनके 189 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल के समापन पर 81 ओवर में छह विकेट पर 357 रन बना कर मैच पर अपनी पकड़ बेहद मजबूत बना ली है। स्टंप्स के समय क्रिस वोक्स 120 और सैम कुरेन 22 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर अब तब 250 रन की बढ़त ले ली है और उसके चार विकेट शेष हैं। इससे पहले भारतीय टीम दूसरे दिन 107 रन पर आल आउट हो गयी।

बेन स्टोक्स की जगह टीम में शामिल हुए वोक्स ने अपनी वापसी का जश्न नाबाद शतक से बनाया। उन्होंने 159 गेंद की अपनी नाबाद पारी में 18 चौके लगाये। वोक्स और बेयरस्टॉ की साझेदारी के समय भारतीय गेंदबाजी बेअसर नजर आयी। दोनों ने 219 गेंद में 150 रन की साझेदारी पूरी की और ऐसा लग रहा था की दोनों बल्लेबाज अपना शतक पूरा करेंगे लेकिन हार्दिक पंड्या (66 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बेयरस्टॉ गच्चा खा गये और विकेट के पीछे कार्तिक ने शानदार कैच लपक कर उनकी 93 रन पारी का अंत किया। उन्होंने 144 गेंद की पारी में 12 चौके लगाये।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like