GMCH STORIES

पाक के पहले बल्लेबाज बने फखर जमां

( Read 17274 Times)

21 Jul 18
Share |
Print This Page
 पाक के पहले बल्लेबाज बने फखर जमां द बुलावायो । ओपनर फखर जमां के दोहरे शतक की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को चौथे वनडे में 244 रन से पराजित कर सीरीज में 4-0 की बढत बना ली। जमां 156 गेंद में नाबाद 210 रन की पारी खेलकर वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने। जमां ने अपने कॅरियर का तीसरा वनडे शतक और सीरीज में दूसरा सैकड़ा जड़ा। उन्होंने पारी में 24 चौके और पांच छक्के जमाए। इस पारी में पाकिस्तान ने और भी रिकार्ड बनाए। टीम ने बुलावायो में पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल एक विकेट गंवाकर 399 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तानी टीम के ओपनरों ने पहले विकेट के लिए 304 रन की साझेदारी निभाकर वनडे विश्व रिकॉर्ड भी बनाया जो पाकिस्तान के लिए वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। कुल स्कोर भी उनकी वनडे में सबसे बड़ी पारी है। पहले विकेट की साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनत जयसूर्या और उपुल थंरगा के नाम था जिन्होंने 2006 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ 286 रन की भागीदारी निभाई थी। फिर उसने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे को 42.4 ओवर में 155 रन पर समेट दिया। पाकिस्तानी लेग स्पिनर शदाई खान ने 28 रन देकर चार विकेट झटके।इससे पहले ओपनर इमाम उल हक के आउट होने के बाद यह विशाल साझेदारी समाप्त हुई जिन्होंने 113 रन (122 गेंद में आठ चौके) से शतक जड़ा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like