GMCH STORIES

दस हजारी बन सकते हैं धोनी

( Read 8249 Times)

12 Jul 18
Share |
Print This Page
दस हजारी बन सकते हैं धोनी द नॉटिंघम । पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की निगाह इंग्लैंड के खिलाफ बृहस्पतिवार से यहां शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान कुछ नए रिकॉर्ड बनाने पर टिकी रहेगी जिनमें इस प्रारूप में 10,000 रन पूरे करने वाला विश्व का 12वां बल्लेबाज बनना भी शामिल है। धोनी ने अब तक 318 वनडे मैचों में 9967 रन बनाए हैं। उन्हें 10,000 रन के विशिष्ट क्लब में शामिल होने के लिए अब केवल 33 रन की दरकार है। भारत के अब तक केवल तीन बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने ही वनडे में 10,000 रन बनाए हैं।जहां तक धोनी का सवाल है तो ‘‘दस हजारी’ बनने के अलावा वह इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं। जिसके लिए उन्हें 98 रन की जरूरत है। इन दोनों के देशों के बीच वनडे में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी युवराज सिंह (1523 रन) के नाम पर है। धोनी 1425 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। तेंदुलकर ने 1455 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली (921 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 1000 रन पूरे करने की दहलीज पर हैं।विकेटकी¨पग में भी धोनी एक नई उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। उन्हें विकेट के पीछे 300 कैच पूरे करने के लिए केवल तीन कैच की दरकार है। उन्होंने अब तक 297 कैच लिए हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like