GMCH STORIES

ए आर सी ए राज्य स्तरीय अण्डर १५ शतरंज प्रतियोगिता १९ मई से

( Read 5404 Times)

15 May 18
Share |
Print This Page
चित्तौडगढ चेस एसोसिएशन की मेजबानी में ऑल राजपुताना शतरंज संघ के तत्वावधान में ए आर सी ए राज्य स्तरीय अण्डर १५ बालक-बालिका शतरंज प्रतियोगिता १९ मई शनिवार से होटल कुवेत पेलेस, दादा वाडी, बोहेरा रोड, बडी सादडी, चित्तौडगढ मे आयोजित होगी। आयोजन प्रमुख प्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक ने बताया कि २ दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि इक्कीस हजार रूपये होगी जिसमे बालक वर्ग मे प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः ३,५०० रू., २,५०० रू., १,५०० रू. सहित प्रथम १० स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। साथ ही बालिका वर्ग मे प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः ३,५०० रू., २,५०० रू., १,५०० रू. सहित प्रथम १० स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता मे राज्य के विभिन्न जिलो के खिलाडी हिस्सा लेंगे प्रतियोगिता में फीडे रेटेड खिलाडीयों के साथ-साथ अनरेटेड खिलाडी हिस्सा लेंगे । चित्तौडगढ चेस एसोसिएशन के सचिव कमलेश चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे प्रथम चार स्थान पर रहने वाले बालक व बालिका राष्ट्रीय सब जुनियर अण्डर १५ प्रतियोगिता मे राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्वीस पद्वती से ७ चक्रो मे खेली जाएगी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like