श्रीगंगानगर : चौधरी बल्लू राम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय श्रीगंगानगर गृह विज्ञान विभाग की सह-आचार्य रेखा बेरवाल को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएच.डी) की उपाधि प्रदान की गई।
शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करते हुए उन्होंने अपना शोध ‘परिधान एवं एसेसरीज़ की ऑनलाइन ख़रीदारी के प्रति श्री गंगानगर शहर (राजस्थान) में युवाओं का रुझान‘ विषय पर अपना शोध प्रस्तुत किया ।
यह शोध कार्य महारानी सुदर्शना राजकीय कन्या महाविद्यालय बीकानेर की गृह विज्ञान विभाग की प्रोफ़ेसर (डॉ.) निधि अग्रवाल के निर्देशन में संपन्न हुआ।
डॉ. रेखा बेरवाल का यह शोध युवाओं के तेजी से बदलते फैशन रुझानों, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की भूमिका और उनकी खरीददारी की प्राथमिकताओं का वैज्ञानिक एवं सामाजिक विश्लेषण प्रस्तुत करता है।
डॉ. रेखा बेरवाल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता श्रीमती ओमकौर, श्री हरि सिंह डांगी, गुरुजनों, परिवारजन बिटिया तनीषा, पति डॉ. राजकुमार बेरवाल, भाई डॉ. राजकुमार, कैप्टन अशोक, प्रवीन, संदीप, महाविद्यालय की प्राचार्य, प्रो. (डॉ.) पूनम सेतिया, सहयोगी साथियों तथा अपने शुभचिंतकों को देते हुए सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया