श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू और जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव के निर्देशन में जिले में जारी नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत आईटीआई कॉलेज श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। नशा मुक्त गंगानगर अभियान का उद्देश्य जिले को नशा मुक्त बनाना और युवाओं को सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर करना है।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी ने युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि नशा जीवन को नहीं, जीवनशैली को खत्म करता है। युवाओं को चाहिए कि वे नशे के खिलाफ स्वयं संकल्प लें और अपने साथियों को भी इससे दूर रखें। एक स्वस्थ युवा ही एक सशक्त भारत की नींव रख सकता है और नशा सिर्फ शरीर को नहीं, सपनों को भी मारता है। युवा जब नशे से दूर होंगे, तभी देश सही दिशा में दौड़ेगा।
कार्यक्रम में छात्रों और युवाओं को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कर युवाओं ने समाज में नशा उन्मूलन के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। छात्रों को आत्मविश्वास, समय प्रबंधन, सकारात्मक सोच और लक्ष्य निर्धारण जैसे विषयों पर संवाद के ज़रिए प्रशिक्षित किया गया। नशे के सामाजिक, शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य श्री सुशील जांदु, शिक्षकगण, पुलिस कांस्टेबल श्री प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे।