GMCH STORIES

राष्ट्रीय जंबूरी 4 जनवरी को पाली में

( Read 3074 Times)

28 Sep 22
Share |
Print This Page

राष्ट्रीय जंबूरी 4 जनवरी को पाली में

श्रीगंगानगर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय दोबारा 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी पाली में आयोजन की तैयारी हेतु जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग की अध्यक्षता में जिले के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री पन्नालाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गिरिजेश कांत शर्मा, एडीसीपी अरविंदर सिंह बीकानेर से, एसओसी महेंद्र सिंह भाटी, सीओ गाइड श्रीगंगानगर मोनिका यादव, जिले के समस्त सचिव उपस्थित रहे। राष्ट्रीय जंबूरी पाली हेतु जिले से 33 यूनिट लीडर के साथ 330 स्काउट गाइड का दल इस राष्ट्रीय जंबूरी (4 जनवरी से 10 जनवरी 2023 आयोजन) में भाग लेंगे।
जिले को आवंटित विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्काउट गाइड कलर पार्टी स्काउट गाइड मार्च पास्ट, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उन्नत कृषि व ग्रुप स्तरीय कैंप क्राफ्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता संबंधित झांकी, बैंड प्रदर्शन, फूड प्लाजा, ग्लोबल डेवलपमेंट विजन, रंगोली प्रतियोगिता, यूथ फोरम क्विज प्रतियोगिता आदि तैयारी हेतु जिला कलक्टर के सुझावों के साथ जिले के समस्त शिक्षा विभाग के अधिकारी की तैयारी बैठक में सभी यूनिट को भाग लेने हेतु पाबंद किया गया। राजस्थान की गौरवपूर्ण स्काउट गाइड आंदोलन की परंपराओं को निभाते हुए कार्य करने का आह्वान किया।
जंबूरी में पूरे भारत से सभी केंद्र शासित प्रदेश व राज्य से 33 हजार की संख्या में भाग लेंगे। सात देशों से दो हजार की संख्या में विदेशी मेहमान भाग लेंगे। जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संबंधित संस्था के यूनिट लीडर व संस्था प्रधान को इसमें भाग लेने एवं पूर्ण तैयारी के साथ पहुंचे ताकि जिले का स्थान प्रथम आ सके। जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग द्वारा जंबूरी पोस्टर का विमोचन भी किया गया। (


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like