GMCH STORIES

एक दिवसीय वैज्ञानिक एवं नवीनतम तकनीकों द्वारा उन्नत पशुपालन संगोष्ठी आयोजित

( Read 555 Times)

19 May 22
Share |
Print This Page

एक दिवसीय वैज्ञानिक एवं नवीनतम तकनीकों द्वारा उन्नत पशुपालन संगोष्ठी आयोजित

श्रीगंगानगर । पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ के द्वारा विश्वविद्यालय राजूवास के 13 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय वैज्ञानिक एवं नवीनतम तकनीकों द्वारा उन्नत पशुपालन संगोष्ठी का संस्थागत आयोजन किया गया, जिसमें विशेष तौर पर वैज्ञानिक प्रबंधन द्वारा डेयरी फार्मिंग पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया। राजूवास स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि केंद्रीय पशु प्रजनन फार्म के निदेशक डॉ. वी.के. पाटील रहे, जिन्होंने विश्वविद्यालय स्थापना दिवस की बधाई देते हुए किसानों को पशुपालन में वैज्ञानिक प्रबंधन अपनाने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय की तरक्की के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. राजकुमार बेरवाल ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न संस्थाओं जैसे पशु विज्ञान  केंद्र, कृषि विज्ञान केंद्र, लाइवस्टोक रिसर्च सेंटर, किसान टोल फ्री नंबर, ई-चौपाल और विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। डॉक्टर बेरवाल ने बताया कि पशुओं के लिए रोग निदान प्रयोगशाला का बहुत अधिक महत्व है इसलिये यूनिवर्सिटी द्वारा विभिन्न जिलों में पशुपालकों को यह सेवाएं निशुल्क दी जा रही है। सभी पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए और विश्वविद्यालय के प्रगतिशील पशुपालक बनकर दिखाएं, इससे अन्य पशुपालकों को भी प्रेरणा मिलेगी।
प्रशिक्षण शिविर में केंद्र के डॉ. अनिल घोड़ेला तथा डॉ. मनीष कुमार सेन ने पशुपालकों को एजोला हरे चारे को लगाने की विधि तथा पशुओं को खिलाने से होने वाले लाभ और इसके जांच में होने वाली सावधानियों के बारे में बताया। पशु विज्ञान केंद्र द्वारा संचालित प्रयोगशाला में होने वाली विभिन्न प्रकार की पशुओं की जांचे जैसे ब्रूसेलोसिस, केलिफोर्निया मैस्टाइटिस टेस्ट, पीएच स्ट्रिप टेस्ट, मिल्क एनालाइजर मशीन, दूध, खून, गोबर पशुओं के पेट के कीड़ों का पशुओं के विभिन्न प्रकार के रोगों के निदान में महत्व विस्तार से बताया। पशुपालकों द्वारा पशुओं के मूत्रा, गोबर व दुग्ध के 32 सैंपलांे की जांच कर रिपोर्ट प्रदान की। प्रशिक्षण शिविर में 32 पशुपालकों ने भाग लिया व उपस्थित सभी पशुपालकों को अजोला का निशुल्क वितरण किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like