GMCH STORIES

केंद्रीय कारागृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

( Read 1797 Times)

25 Oct 21
Share |
Print This Page
केंद्रीय कारागृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

श्रीगंगानगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर द्वारा यूएन दिवस पर केंद्रीय कारागृह में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गयाए जिसमें बंदियों के मूलभूत अधिकार, अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून की विस्तार से जानकारी दी गईए साथ ही विधिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
 प्राधिकरण के सचिव एडीजे श्री पवन कुमार वर्मा ने बताया कि भारतीय संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को विधि के समक्ष समानता का अधिकार दिया गया है तथा यह व्यवस्था की गई है कि न्याय सबको सुलभ हो, इसी अवधारणा के तहत विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम प्रभाव में आया। विधिक सेवा प्राधिकरण का मूल लक्ष्य न्याय सबके लिए सुलभ कराना है। जिसमे किसी भी तरह का विभेद वर्जित है। इसी अवधारणा को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में पेन इंडिया लीगल अवेयरनेस  कार्यक्रम जिले में चलाया जा रहा है। प्राधिकरण जिले के प्रत्येक गांव, ढाणी, घर-घर तक जाकर जागरूकता अभियान संचालित कर है। आमजन के लिए ’’नालसा लीगल सर्विसेज़‘‘ एप बनाया गया है, जिसको प्रत्येक व्यक्ति को अपने एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड करने की सलाह दी जा रही है, ताकि व्यक्ति घर बैठे विधिक सेवा प्राप्त कर सके। कार्यक्रम में जेल प्रशासन के अधिकारियों व बन्दीगण ने भाग लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like