GMCH STORIES

साक्षरता को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक

( Read 14017 Times)

26 Jul 21
Share |
Print This Page

साक्षरता को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक

श्रीगंगानगर,  जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण समिति श्रीगंगानगर के लिये गठित क्रय समिति के सदस्य की बैठक सोमवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस समिति के अध्यक्ष जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, सदस्य जिला कोषाधिकारी कोष कार्यालय एवं महाप्रबंधक जिला उधोग केन्द्र तथा सदस्य सचिव जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी है।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि राज्य के समस्त जिलों में पढ़ना-लिखना अभियान के प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्वक संचालन के लिये साक्षरता शिक्षण कक्षाओं को शीघ्र ही प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये राज्य स्तर पर निर्णय लिया गया है कि ‘अ‘ साक्षरों के लिये शिक्षण सामग्री (टी.एल.एम किट) जिला स्तर पर ही क्रय की जायेगी। पढ़ना-लिखना अभियान के तहत शिक्षण सामग्री के लिये प्रति शिक्षार्थी 55 रूपये की राशि निर्धातिर की गई है, जिसमें स्लेट, पैंसिल मय नोटबुक, रबर, शाॅर्पनर, स्लेट पैंसिल, प्रगति कार्ड, उपस्थिति रजिस्टर्ड क्रय किया जायेगा। इसमें निर्धारित प्रावधान से अधिक राशि व्यय नहीं की जायेगी।
जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि समिति के सभी सदस्य गुणवत्तापूर्ण स्पेसिफिकेशन सहित टीएलएम किट क्रय करेंगे। राज्य सरकार ने गंगानगर के लिये लक्ष्य 7200 का दिया है तथा इसके लिये बजट 3 लाख 96 हजार निर्धारित किया गया है।
बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री मती ऋतु सोढ़ी, जिला उधोग अधिकारी संतोष कुमारी, जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी श्री हंसराज यादव तथा कोषाधिकारी श्री नरेश कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like