GMCH STORIES

श्रीगंगानगर से तिलकब्रिज, अम्बाला व रेवाड़ी जाने वाली पैसेन्जर ट्रेन अब एक्सप्रेस बनी

( Read 16655 Times)

03 Jun 20
Share |
Print This Page
श्रीगंगानगर से तिलकब्रिज, अम्बाला व रेवाड़ी जाने वाली पैसेन्जर ट्रेन अब एक्सप्रेस बनी

श्रीगंगानगर । रेलवे में सुधार की दिशा में अनेक कड़े व महत्वपूर्ण फैसले लिये जा रहे हैं। इन निर्णयों से रेल यात्रा काफी सुगम व कम समय वाली हो जायेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी अपने अधिकार क्षेत्र की 16 जोड़ी पैसेन्जर ट्रेनों को मेल/एक्सप्रेस का दर्जा देकर नये नम्बर जारी कर दिये हैं। जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे के सूत्रों से जो जानकारी जुटाई हैं उसके अनुसार इन 16 जोड़ी ट्रेनों में 3 जोड़ी ट्रैन वो हैं, जो श्री गंगानगर से संचालित होती हैं। श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़, सादुलपुर, रेवाड़ी के रास्ते दिल्ली तिलकब्रिज को जाने वाली गाड़ी संख्या 54767/54768 अब भविष्य में एक्सप्रेस के रूप में नये न 14727/14728 से चलेगी। श्रीगंगानगर से ही सुबह 11.10 बजे अम्बाला के लिये प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 54757/54758  अब नये न  14735/14736 से चलेगी। इसी प्रकार देर रात्रि 1.15 बजे श्रीगंगानगर से रेवाड़ी के लिये रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 54751/54752 अब एक्सप्रेस ट्रेन के रूप में नये नम्बर 14733/14734 से चलेगी। इसी क्रम में अबोहर से जोधपुर व सूरतगढ़ से जयपुर जाने वाली ट्रेन सहित सभी 16 जोड़ी ट्रेनों के लिये नये नम्बर जारी कर दिये गये हैं।
समय मे बदलाव सम्भव
पैसेन्जर ट्रेनों से एक्सप्रेस में परिवर्तित होने पर इन ट्रेनों की रफ्तार में बढ़ोतरी व समय मे परिवर्तन सम्भव हैं। हालांकि समय परिवर्तन के बारे में अभी कोई सूचना जारी नही की गयी है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like