GMCH STORIES

निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूरी पालना की जायेः- जिला निर्वाचन अधिकारी

( Read 12656 Times)

21 Oct 20
Share |
Print This Page
निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूरी पालना की जायेः- जिला निर्वाचन अधिकारी

श्रीगंगानगर । जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरपालिका आम चुनाव 2020 व पंचायती राज आम चुनाव 2020 के निर्वाचन प्रक्रियाओं से संबंधित कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाये।
जिला कलक्टर श्री वर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल में नगरपालिका व पंचायती राज आम चुनाव 2020 की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार नगरपालिका चुनाव में प्रत्येक बूथ पर अधिकतम 700 मतदाता होंगे तथा पंचायती राज चुनाव में एक बूथ पर अधिकतम 900 मतदाता होंगे। जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि किसी बूथ पर मतदाताओं की संख्या अधिक है, तो सहायक मतदान केन्द्र बनाये जा सकते है।
श्री वर्मा ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन शत-प्रतिशत किया जाना आवश्यक है। जिस भवन में मतदान केन्द्र है, उसके दरवाजे, उसका आकार इत्यादि देख ले। अगर उसी भवन में दो दरवाजे वाले कक्ष या बड़े कक्ष है, तो उनको भी समय रहते परिवर्तन किया जा सकता है। मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, विशेष योग्यजनों के लिये रैम्प इत्यादि की सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाये। जिस भवन में मतदान केन्द्र है, उसके दरवाजे, खिड़कियां भी भली प्रकार से देख ले।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगरपालिका व पंचायती राज चुनाव के लिये सभी प्रकोष्ठों का गठन कर दिया गया है। जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसकी पालना जिम्मेदारी के साथ की जाये। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से लेकर मतदान प्रक्रिया तक के सभी कार्य महत्वपूर्ण है। चुनाव के लिये मतदान दल गठन, प्रशिक्षण, ईवीएम की व्यवस्था, मतदान सामग्री, वाहन व्यवस्था व सुचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिये आईटी प्रकोष्ठ सहित अन्य सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियों का निर्वहण करना है।
बैठक में एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, एडीएम सर्तकता श्री अरविन्द जाखड़, राजस्व अपील अधिकारी श्री करतार सिंह पुनिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी टीना डाबी, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, जिला परिवहन अधिकारी सुमन सहित चुनाव से जुड़े विभिन्न अधिकारियों, जिले के समस्त एसडीएम व तहसीलदारों ने भाग लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Shri Ganga NagarNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like