
रेलमगरा| सादड़ी ग्राम पंचायत की छात्राओं के जिला स्तर पर हुई जूडो प्रतियोगिता के सभी वर्गों में जीत कर आने गांव में आने पर ग्रामीणों ने छात्राओं का स्वागत सत्कार किया। शारीरिक शिक्षका दुर्गा पवार ने बताया कि राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की छात्राओं ने 17 वर्ष की जूडो प्रतियोगिता के 36 किलो वर्ग में माया कुंवर ने प्रथम, 40 किलो वर्ग में कविता जाट ने प्रथम, 44 किलो वर्ग में पुष्पा बुनकर प्रथम, 48 किलो वर्ग में टीना जाट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष की 36 किलो वर्ग में श्वेता लोहार ने प्रथम, 40 किलो वर्ग में केशर सालवी प्रथम, 44 किलो वर्ग में सुशीला भील द्वितीय व 52 किलो वर्ग में पूजा नाथ प्रथम रही।
Source :