सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ सत्संग
( Read 7261 Times)
05 Jul 18
Print This Page
राजसमंद | मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन के सामने पालकणा बस्ती पालनहार बालाजी सेवा समिति ने मंगलवार रात्रि संगीतमय सुंदरकांड पाठ के साथ सत्संग हुआ। समिति के पवन टांक ने बताया कि शाम साढ़े 8 बजे संगीतमय सुंदर कांड पाठ नयन नंदवाना और उनकी टीम ने वाद्य यंत्रों की धुन पर किया। इससे पहले पालनहार बालाजी का आकर्षक शृंगार कर रोशनी से सजाया। सुंदरकांड पाठ में मेघराज महाराज ने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए आह्वान किया कि सत्संग से धर्म और संस्कृति की रक्षा करना बेहतर हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :