GMCH STORIES

आई.सी.डी.एस, राजस्थान को मिला ‘‘स्कॉच सिल्वर अवार्ड‘

( Read 17035 Times)

17 Jan 21
Share |
Print This Page
आई.सी.डी.एस, राजस्थान को मिला ‘‘स्कॉच सिल्वर अवार्ड‘

नई दिल्ली, आई.सी.डी.एस, राजस्थान को कोविड-19 के दौरान ऑंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले 3 से 6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों की ऑनलाईन शिक्षा के प्रयासों के लिये ‘स्कॉच सिल्वर अवार्ड‘ वर्ष 2020-21 से सम्मानित किया गया है। सरकारी एवं गैर-सरकारी क्षेत्र में उत्कृृष्ट कार्य एवं नवाचार हेतु प्रतिवर्ष ‘‘स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड‘ दिये जाते हैं।

इस वर्ष कोविड-19 के दौरान ऑंगनबाडी केन्द्र बंद होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती ममता भूपेश एवं शासन सचिव डॉ. कृष्णा कांत पाठक ने ऑंगनबाडी केन्द्रों पर पंजीकृृत लगभग 12 लाख बच्चों को डिजिटल रूप से शाला पूर्व शिक्षा देने हेतु प्रयास प्रारंभ करने के लिये प्रेरित किया था। इसी क्रम में विभाग की निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह के नेतृृत्व में अतिरिक्त निदेशक श्रीमती रंजीता गौतम, सहायक निदेशक सुश्री मेघा एवं पर्यवेक्षक श्रीमती सुमन यादव द्वारा यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से प्रारंभिक बाल्यवस्था शिक्षा (ई.सी.ई.) की डिजिटल सामग्री, कलेण्डर एवं वीडियो तैयार करवाये जाकर ऑंगनबाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अभिभावकों तक पहुॅंचाये गये है।

इस हेतु विभाग द्वारा समस्त महिला पर्यवेक्षकों, पूर्व प्राथमिक शिक्षकों व ऑंगनबाडी कार्यकर्ताओं का ऑन लाईन प्रशिक्षण करवाया गया तथा डिजिटल शिक्षा सामग्री के साथ-साथ नवीन ई.सी.ई. सामग्री के तहत वर्कबुक (किलकारी, उमॅंग एवं तरंग), आंकलन प्रपत्र व मेरी फुलवारी नामक पुस्तक भी ऑंगनबाडी केन्द्रों पर पंजीकृृत बच्चों को उनके घर पर ही ऑंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा उपलब्ध करवायी गयी। इसके अतिरिक्त ई.सी.ई. डिजिटल सामग्री की अधिक से अधिक पहॅुंच हेतु विभाग ने अपना यू-ट्यूब चैनल ‘ऑंगनबाडी ई.सी.ई आई.सी.डी.एस. राजस्थान‘ भी तैयार किया है।

‘‘स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट‘ अवार्ड के लिये विभिन्न राज्यों द्वारा विभिन्न विषयों पर ऑनलाईन प्रस्तुतीकरण दिये गये थे, जिसमें राजस्थान से आई.सी.डी.एस. की निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह ने ‘रेसपोंस टू कोविड‘ श्रेणी में कोविड-19 के दौरान प्रदेश में ई.सी.ई. के अन्तर्गत किये गये नवाचारों एवं नवीन ई.सी.ई. (म्ंतसल ब्ीपसकीववक म्कनबंजपवद) सामग्री को पीपीटी व वीडियोज के माध्यम से प्रस्तुत किया था। डा. प्रतिभा सिंह ने बताया कि विभाग बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य एवं शाला पूर्व शिक्षा के लिये सदैव प्रतिबद्ध एवं कटिबद्ध है।

‘स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट‘ के तहत विभिन्न चरणों जैसे डिजिटल प्रदर्शनी, पीपीटी, वीडियो डॉक्यूमेंटरी व वोटिंग के आधार पर दिनॉंक 16.1.2021 को वर्चुअल कार्यक्रम में आई.सी.डी.एस. राजस्थान को प्रारंभिक बाल्यवस्था शिक्षा में बेहतर कार्य करने हेतु ं ‘स्कॉच सिल्वर अवार्ड तथा स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट दो अवार्ड प्रदान किये गये है। विभाग की निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह ने उक्त दोनों अवार्ड प्राप्त किये।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like