GMCH STORIES

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उदयपुर महानगर द्वारा शस्त्रपूजन

( Read 20743 Times)

26 Oct 20
Share |
Print This Page
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उदयपुर महानगर द्वारा शस्त्रपूजन

उदयपुर  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उदयपुर महानगर द्वारा सोमवार को दशहरा पर अलग-अलग मंदिरों  में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ  ने शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की  पूजा अर्चना एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। 

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम माधव प्रखंड में भीलू राणा कॉलोनी हनुमान मंदिर पर शिवाजी प्रखंड सुंदरवास स्थित प्रजापति समाज भवन में  व गिर्वा प्रखंड के लकड़वास  गांव में स्थित मंदिर पर आयोजित हुए कार्यक्रम मैं उपस्थित लोगों को बजरंग दल महानगर संयोजक लव श्रीमाली ने मार्गदर्शन प्रदान किया तथा गिरवा प्रखंड के गांव उमड़ा  कानपुर  में हुए शस्त्र पूजन के कार्यक्रम में  गिरवा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश डांगी का मार्गदर्शन रहा लव श्रीमाली ने अपने उद्बोधन में कहा कि विजयादशमी पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का दिवस है इस दिन श्री राम ने रावण को मार कर पूरे जगत में शांति एवं धर्म की स्थापना  की थी और उन्होंने बताया कि आपके आसपास शांति एवं प्रेम तभी तक संभव है जब तक आप शक्तिशाली हैं जिस दिन आप कमजोर हुए उसी दिन आपका अस्तित्व मिटा दिया जाएगा अतः हमें हमारे राष्ट्र समाज धर्म एवं परिवार की रक्षा के लिए हमेशा शक्ति संपन्न रहने की आवश्यकता है इसीलिए हमारे घर में हमेशा शस्त्रों का महत्व है हमारे सभी देवी देवताओं के हाथों में भी शस्त्र हैं बिना शक्ति के शांति संभव नहीं है अतः हमें भी हमारे राष्ट्र की रक्षा  हेतु शक्ति संपन्न रहना आवश्यक है इसीलिए शस्त्र पूजन करना एवं उसकी उपासना करना अति आवश्यक है उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिसंबर में आयोजित होने वाले शौर्य दिवस पर संचलन हेतु कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संपर्क कर संगठन से जोड़ना है उनके गणवेश पूर्ण करने का कार्य करने हेतु प्रेरित किया इन कार्यक्रमों में महानगर सह संयोजक, गजेन्द्र सिंह, पराग जी वैष्णव देवेंद्र जी, गोरक्षा प्रमुख विजय सांवरिया नारायण लाल सहित कई कार्यकर्ताओ ने शिरकत की।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like