रवि चौधरी इंदौर के छात्र नेता हैं। जो हर पल हर क्षण छात्र हित का काम करते है. बीते दिन रवि चौधरी बागेश्वर धाम दर्शन करने गए और पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्णशास्त्रीजी से मुलाकात की, शास्त्रीजी रवि चौधरी के सनातन धर्म के प्रति जागरूकता को देख कर बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने अपने हाथ से मिठाई खिलाई और दुप्पट्टा पहना कर आशीर्वाद दिया, शास्त्रीजी ने कहा हम इंदौर में छात्रों लिये दरबार भी लगाएंगे
रवि चौधरी 2018 से 2022 तक इंदौर के आईपीएस कॉलेज के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
और इंदौर में और भी कही जगह हो रहे अत्याचार का विरोध करते है.
रवि चौधरी कहते हैं माँ बाप कैसी कैसी विकट दुविधा को झेल कर अपने बच्चे को पढ़ाते हैं कॉलेज तक भेजते हैं फिर उसी छात्र को कॉलेज के द्वार शोषण हो, ये मुझे कदापि बर्दाश्त नहीं होगा। इसलिए जहाँ भी विद्यार्थियों के साथ अन्याय होता है मैं वहां अपना सब काम छोड़ कर जाऊंगा। और उस समस्या को झड़ से ख़त्म करूँगा.