GMCH STORIES

साप्ताहिक नई हमसफर रेलसेवा प्रारम्भ

( Read 21802 Times)

15 May 18
Share |
Print This Page
साप्ताहिक नई हमसफर रेलसेवा प्रारम्भ श्री राजेन गोहेन, माननीय रेल राज्य मंत्री तथा श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा को किया रवाना

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये भगत की कोठी (जोधपुर)-ताम्बरम (चैन्नई)-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक हमसफर नई रेलसेवा का संचालन भगत की कोठी से प्रारम्भ किया गया। आज दिनांक १४.०५.१८ को भगत की कोठी, जोधपुर स्टेशन पर आयोजित शुभारम्भ समारोह में श्री राजेन गोहेन, माननीय रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार तथा श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार ने उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जन सम्फ अधिकारी श्री गोपाल शर्मा के अनुसार भगत की कोठी स्टेशन पर आयोजित शुभारम्भ समारोह में श्री राजेन गोहेन, माननीय रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार तथा श्री कैलाश भंसाली, माननीय विधायक, जोधपुर, श्री घनश्याम ओझाा, माननीय महापौर, जोधपुर सहित गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
श्री राजेन गोहेन, माननीय रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार ने अपने सम्बोधन में कहा कि विगत ४ वर्षों में रेलवे में बहुत से कार्य किये गये है। यात्री सुविधाओं के कार्यों को स्टेशन पर अनुभव किया जा सकता है। वर्तमान में रेलवे में अधूरी निर्माण परियोजनाओं को पूरा करना रेलवे का प्राथमिक लक्ष्य है, जिससे यात्रियों को अधिकाधिक सुविधाएं प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने रेलवे के अतिरिक्त अन्य कल्याणकारी योजनाओं जिनमें आयुष्मान भारत, उज्जवला, प्रधानमंत्री सडक जैसी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया है। रेलवे में गाडियों के देरी से चलने पर उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा संरक्षा को प्रथम स्थान पर रखा गया है, इसके चलते पुराने ट्रेक का नवीनीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, जिसके कारण अलग-अलग जगह पर ब्लाक लिया जाता है, जिससे गाडियां थोडी देरी से चलती है। इन किय जा रहे कार्यों के बेहतर परिणाम भविष्य में प्राप्त होगें।
जोधपुर के सम्बंध में की गई मांगों के लिये उन्होंने श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से आग्रह किया कि वो उनके कार्यालय में आकर उनसे चर्चा करें, वो उसी समय सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान कर मांगो के समाधान की कोशिश करेगें
श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, भारत सरकार ने अपने सम्बोधन में कहा कि विगत वर्षों में रेलवे पर बहुत से कार्य किये गये है, विशेषकर कई वर्षों से लम्बित परियोजनाओं को पूर्ण किया गया है। उन्होंने मांग कि भगत की कोठी स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार, दक्षिण भारत की ओर जाने वाली गाडियों के फेरे बढाने, समदडी-भीलडी के रास्ते अहमदाबाद के लिये नई ट्रेन तथा भगत की कोठी स्टेशन पर अन्तर्राष्ट्रीय स्टेशन बनाने की मांग की।
भगत की कोठी (जोधपुर)-ताम्बरम (चैन्नई)-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस रेलसेवा का नियमित संचालन भगत की कोठी (जोधपुर) से दिनांक २३.०५.१८ तथा ताम्बरम (चैन्नई) से दिनांक १८.०५.१८ से किया जायेगा।
गाडी संख्या १४८१५, भगत की कोठी (जोधपुर)-ताम्बरम (चैन्नई) साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक २३.०५.१८ से प्रत्येक बुधवार से भगत की कोठी (जोधपुर) से
१५.३० बजे रवाना होकर शुक्रवार को १०.४५ बजे ताम्बरम (चैन्नई) पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या १४८१६, ताम्बरम (चैन्नई)-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक १८.०५.१८ से प्रत्येक शुक्रवार से ताम्बरम (चैन्नई) से १९.१५ बजे रवाना होकर रविवार को १९.३० बजे भगत की कोठी (जोधपुर) पहचेगी।

हमसफर रेलसेवा की नियमित समय-सारणी निम्नानुसार होगीः-
१४८१५, भगत की कोठी (जोधपुर)- ताम्बरम (चैन्नई) हमसफर
एक्सप्रेस
स्टेशन
१४८१६, ताम्बरम (चैन्नई) - भगत की कोठी (जोधपुर) हमसफर एक्सप्रेस

आगमन
प्रस्थान

आगमन
प्रस्थान

-
१५.३० (बुध )
भगत की कोठी
१९.३० (रवि)
-

१५.४०
१५.५०
जोधपुर
१९.१०
१९.२०

२१.३०
२१.४०
जयपुर
१२.२५
१२.३५

२३.३५
२३.४५
सवाईमाधोपुर
१०.००
१०.१५

०१.३०
०१.४५
कोटा
०८.००
०८.२०

०५.१५
०५.२५
गुना
०४.१५
०४.२५

०६.०२
०६.०४
अशोक नगर
०३.२०
०३.२२

०७.३०
०७.३५
बीना
०१.००
०१.०५

०९.५०
०९.५५
भोपाल
२२.२५
२२.३५

१२.०५
१२.१५
इटारसी
१९.५५
२०.०५

१६.४०
१६.५०
नागपुर
१३.४५
१३.५५

१९.५०
२०.००
बल्लारशाह
१०.४०
१०.५०

२३.१८
२३.२०
वारंगल जं.
०६.१३
०६.१५

०२.३५
०२.४५
विजयवाडा जं.
०३.२०
०३.३०

०७.०३
०७.०५
गुडूर जं.
२२.३३
२२.३५

०९.५५
१०.१०
चैन्नई एग्मोर
१९.४५
१९.५०

१०.४५ (शुक्र)
-
ताम्बरम
-
१९.१५ (शुक्र)

इस रेलसेवा में १६ थर्ड एसी ०१ पेन्ट्रीकार एवं ०२ पावर कार सहित कुल १९ डिब्बें होगें।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Rajasthan News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like