GMCH STORIES

पैनल अधिवक्तागण का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन

( Read 4498 Times)

15 Apr 19
Share |
Print This Page
पैनल अधिवक्तागण का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन

प्रतापगढ |   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव-मुख्य अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि राश्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समाज के कमजोर वर्गो के कल्याणार्थ जारी नवीन योजनाओं का जिले भर म सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला एवं ताल्लुका स्तरीय पैनल अधिवक्तागण का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष-जिला एवं सेषन न्यायाधीष- राजेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में एवं न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. सुनील कुमार पंचोली, एमएसीटी न्यायालय महेन्द्र कुमार मेहता, पॉक्सो न्यायाधीश परमवीर सिंह चौहान, न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हेमराज मीणा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद श्रीमती कुमकुम सिंह सांखला, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ विक्रम सांखला और सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार अहारी की सहभागिता में सम्पन्न हुआ।

                                    कार्यक्रम का षुभारम्भ अतिथि महानुभाव द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन की रस्म निर्वाह के साथ हुआ। इसी अवसर पर डॉक्टर भीमराम अम्बेडकर साहब की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

                                    आयोजित कार्यक्रम में प्राधिकरण द्वारा नियुक्त पैनल अधिवक्तागण को उनके कर्त्तव्यों और उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में प्राधिकरण के सचिव वैष्णव ने विस्तृत रूप से निर्देश प्रदान किये। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ विक्रम सांखला ने पैनल अधिवक्तागण के कार्यों एवं कानूनी प्रावधानों के सम्बन्ध में सवालों एवं सुझावों के सम्बन्ध में चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित पैनल अधिवक्तागण द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का समाधान और निराकरण उपस्थित प्राधिकरण सचिव वैष्णव, ए०सी०जे०एम० सांखला एवं सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट अहारी द्वारा किया गया।

                                    अगले दिवस दिनांक १४.०४.२०१९ को पुनः समस्त पैनल अधिवक्तागण ट्रेनिंग प्रोग्राम में सम्मिलित हुए एवं कानूनी जानकारियों के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया। आयोजित कार्यक्रम में पॉक्सो जज परमवीरसिंह चौहान ने अपने कार्यकाल के रोचक तथ्यों का वर्णन करते हुए उपस्थित पैनल अधिवक्तागण को कानून की बारिकियों से अवगत कराया ताकि वे अपने कार्यक्षेत्र में निपुणता से कत्तव्यों का निर्वहन कर सकें। उपस्थित एमएसीटी जज महेन्द्र कुमार मेहता ने भी मोटर वाहन दूर्घटना अधिकरण के अनेक प्रावधानों से पैनल अधिवक्तागण को अवगत कराया।

 

कार्यक्रम के दौरान ए०डी०जे० लक्ष्मीकांत वैष्णव ने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया और उपस्थित पैनल अधिवक्तागण को अपने कार्यक्षेत्र में अपने कर्त्तव्यों के बारे में भी बताया।

                                    इस अवसर पर उपस्थित समस्त पैनल अधिवक्तागण ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का सफल आयोजन हेतु लोक अभियोजक तरूणदास वैरागी एवं बार एसोसियेशन के सेकेट्री रमेश चन्द्र शर्मा ’’द्वितीय‘‘ का विशेष योगदान रहा। उपस्थित समस्त पैनल अधिवक्तागण ने भी अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।    

                                    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथि, न्यायिक अधिकारीगण, एवं प्रषिक्षणार्थीयों का आभार व्यक्त करते हुए विधिवत् समापन की उद्घोशणा की गई।                   

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like