GMCH STORIES

राश्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैंक अधिकारिगण के साथ बैठक आयोजित

( Read 10031 Times)

01 Feb 19
Share |
Print This Page
राश्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु  बैंक अधिकारिगण के साथ बैठक आयोजित

प्रतापगढ   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव- लक्ष्मीकांत वैष्णव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेषन न्यायाधीष-राजेन्द्र कुमार शर्मा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ के मार्ग-निर्देषन में प्रतापगढ जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त न्यायालयों में विचाराधीन १३८ पराक्रम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी, श्रम विवाद, पानी व बिजली के बिल (अशमनीय के अलावा) एवं अन्य दाण्डिक शमनीय, पारिवारिक एवं अन्य सिविल विवाद, एमएसीटी, वैवाहिक विवाद, श्रम विवाद तथा अन्य कई विषयों पर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक ०९.०३.२०१९ को आपसी समझाईश के माध्यम से निपटारा किया जावेगा।

          सचिव- श्री वैष्णव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि उक्त आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आज प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में ए०डी०आर० सेन्टर भवन पर कॉन्फ्रेन्स हॉल में बैंक के अधिकारिगण के साथ विचार विमर्श हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्षीय उद्बोधन में सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा ने उपस्थित समस्त बैंक अधिकारिगण एवं प्रतिनिधियों से अपील की कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंक रिकवरी के अधिक से अधिक प्रकरणों को रेफर करें और उनके निस्तारण के भरसक प्रयास करें। सचिव श्री वैष्णव ने भी उपस्थित बैंकों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से अपील की कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिये प्राधिकरण तत्पर हैं और बैंक अधिकारिगण के सकि्रय सहयोग की आशा करता है। आयोजित बैठक में एल०डी०एम० अजय नन्दूरकर, मेनेजर बैंक ऑफ बडौदा एन०एल० कटारा, एसबीआई ब्रांच हाई स्कूल रोड से अश्विनी कुमार, एसबीआई एम०जी० रोड से एस०आर० मीणा और एसबीआई अरनोद ब्रांच से प्रसंनजीत दत्ता एवं अन्य ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपना सकि्रय सहयोग प्रदान करने का आश्वासन देते हुए अपना भरसक प्रयास देने हेतु आश्वस्त किया।

     आयोजित बैठक में अधिवक्ता जगदीश चन्द्र पुरोहित, देवेन्द्र कुमार अहिवासी, केसरसिंह बाठी, लोक अभियोजक तरूणदास वैरागी, रमेशचन्द्र शर्मा द्वितीय, पैनल अधिवक्ता अजित कुमार मोदी सहित कईं गणमान्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे। प्राधिकरण सचिव ने प्राधिकरण के स्टॉफ हितेश वैष्णव, दिलीप शर्मा एवं अलीमुद्दीन कुरैशी को उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना के निर्देश प्रदान किये।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like