GMCH STORIES

विधिक सेवा दिवस पर हुआ गोष्ठि का आयोजन

( Read 2912 Times)

10 Nov 18
Share |
Print This Page
विधिक सेवा दिवस पर हुआ गोष्ठि का आयोजन प्रतापगढ| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ लक्ष्मीकांत वैष्णव के मार्ग निर्देशन में जिला मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से गठित टीमों के साथ अतिरिक्त सिविल न्यायााधीश सुश्री जयश्री मीणा ने विधिक सेवा दिवस के अवसर पर ’’डोर टू डोर अभियान‘‘ का आगाज किया गया।
प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार दिनांक ०९.११.२०१८ को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर ’’डोर टू डोर केम्पेन‘‘ का आयोजन किये जाने के संबंध में विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया।
इस उद्देश्य की प्राप्ति एवं आयोजन की सफलता के लिये टीमों का गठन किया गया। उक्त टीमों में नियुक्त पैनल अधिवक्तागण एवं पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स के साथ ए०डी०आर० सेन्टर में अतिरिक्त सिविल न्यायााधीश सुश्री जयश्री मीणा की अध्यक्षता में विचार गोष्ठि का आयोजन किया गया। इय अवसर पर सुश्री मीणा ने बताया कि नव गठित टीमों द्वारा घर-घर जाकर आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। गठित टीमों द्वारा घर-घर जाकर आम जन को विधिक सहायता की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से पेम्पलेट्स, ब्रोशर, बुकलेट्स आदि का वितरण किया जाएगा। गठित टीमों द्वारा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित भी किया जायेगा जो आर्थिक या अन्य किसी कारण से विधिक सहायता पाने से वंचित रह गये हैं तथा उनका डेटा संकलित कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करेंगे।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्तागण रविन्द्र कुमार सर्राफ, गोपाल टांक, घनश्यामदास वैरागी, कुलदीप शर्मा, भूपेन्द्र ग्वाला, ओमप्रकाश वैरागी, एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स संजय कुमावत, पुष्पा शर्मा, विक्रमसिंह मईडा, मनोहरलाल टेलर, राहूल कुमार सोनी, चन्द्रशेखर मीणा, सुखदेव पाटीदार एवं किर्ता कुमारी मीणा आदि उपस्थित रहे। उपस्थित पैरालीगल वॉलेन्टियर गोविन्द सिंह चन्द्रावत ने अपने अनुभवों के आधार पर नवनियुक्त पीएलवी को उनके कार्यक्षेत्र में उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक सुझाव दिये। इसी अवसर पर पैनल अधिवक्ता गोपाल टांक एवं रविन्द्र सर्राफ ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अन्त में विधिक सेवा दिवस के अवसर पर ’’डोर टू डोर केम्पेन‘‘ का आगाज करते हुए उपस्थित पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स को अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री जयश्री मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं साथ ही प्राधिकरण स्टॉफ अलीमुद्दीन कुरैशी, दिलीप शर्मा एवं उपस्थित पैनल लॉयर्स एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर्स का आभार व्यक्त किया।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like