GMCH STORIES

जिला न्यायालय परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धाजंली

( Read 7718 Times)

19 Aug 18
Share |
Print This Page

प्रतापगढ| शनिवार के दिन जिला न्यायालय प्रागंण में जिला अभिभाषक संघ के तत्वावधान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पाजंली अर्पित कर श्रृद्धाजंली दी गईर्।
जिला न्यायालय प्रांगण मे जिला अभिभाषक संघ के बैनर तले आयोजित प्रार्थना-सभा के प्रारम्भ में जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा के द्वारा भारत रत्न दिवगंत अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर मार्ल्यापण कर , पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजली दी।
जिला अभिभाषक संघ सचिव-शिवराम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थना-सभा में जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्रकुमार शर्मा ने भारत रत्न दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन काल में हुए कारगिल युद्ध के बारे मे अटल निर्भिकता के किस्से से भी रूबरू कराया कि कारगिल युद्ध के दौरान अमेरिका के बिल क्लिटंन द्वारा उन्हे भारत देश की ओर से युद्ध विराम की बात पर बिल क्लिंटन को सटीक व अटल जवाब दिया कि कल की तारीख में पाकिस्तान दूनिया के नक्षे पर नहीं होगा और यह कहते हुए दूरभाष सम्फ काट दिया और अगले दिन ही पाकिस्तान की ओर से युद्ध विराम हुआ।
प्रार्थना-सभा में ये रहे उपस्थित
जिला अभिभाषक संघ के सचिव शिवराम गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में न्यायाधीश-पारिवारिक न्यायालय-आशा कुमारी, विशिष्ट न्यायाधीश-एन.डी.पी.एस.-सुनील पंचोली, विशिष्ट न्यायाधीश-एससी/एसटी अमित सहलोत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-विरेन्द्र कुमार मीणा, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट-कृष्णकुमार अहारी, अतिरिक्त सिविल
न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट-सुश्री जयश्रीमीणा

अभिभाषकगण ने निभाई सक्रिय सहभागिता

जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष- गुणवन्त शर्मा सहित समस्त पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ अभिभाषकगण-केशरसिंह बाठी, पारसमल जैन,बाबूलाल जैन, अजय पिछौलिया, दिग्पालसिंह राणावत, सुश्री विजयलक्ष्मी,कला आर्य, सी.पी.सिंह, सुनील मेहता, गजराजसिंह तवर, गौरक्षक रमेशचन्द्र शर्मा-द्वितीय, महेश मेहता, मुकेश नागदा, कमलसिंह गुर्जर, मुकेश शर्मा, लालसिंह जाट,सचिन पटवा, त्रिलोक शर्मा, भूपेन्द्र ग्वाला, कुलदीप शर्मा इत्यादि अभिभाषकगण एवं
इस अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पाजंली के माध्यम से श्रृद्धाजंली अर्पित कर उनकी आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का रखा गया व प्रार्थना-सभा का समापन हुआ ।





 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like