GMCH STORIES

जिला न्यायालय में हुआ स्वन्त्रता दिवस का भव्य समारोह

( Read 17136 Times)

17 Aug 18
Share |
Print This Page
जिला न्यायालय में हुआ स्वन्त्रता दिवस का भव्य समारोह

प्रतापगढ| ‘देश की आजादी के लिये लडे उन अमर शहीदों के बलिदान का कर्ज चुकाने की सोचना ही शहीदों को सच्ची श्रन्दान्जली है व भारत वासियों के लिये सैकडो दीवाली, सैकडो ईद, होली के त्यौहारों से बढकर स्वन्त्रतता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व को निरूपित किया‘ ये उद्गार जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर व्यक्त कियें
७२ वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
स्वन्त्रतता दिवस के अवसर पर नोडल ऑफिसर श्रीमती कुमकुमसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि १५ अगस्त बुधवार को प्रातः ८ बजे जिला न्यायालय परिसर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्रकुमार शर्मा के सानिध्य में ध्वजारोहण समारोह का मुख्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्रकुमार शर्मा ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से पूरे पाण्डाल में राष्ट्र के प्रति जोश का संचार करते हुए देश की आजादी के लिये लडे उन सभी स्वन्त्रतता सेनानियों को वंदन करते हुए चन्द्रशेखर आजाद की जीवन से जुडे कुछ यादगार किस्सों से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर आगे उन्होने स्वन्त्रतता दिवस की सभी को बधाई देते हुए ‘देश की आजादी के लिये लडे उन अमर शहीदों के बलिदान का कर्ज चुकाने की सोचना ही शहीदों को सच्ची श्रन्दान्जली बताते हुए भारत वासियों के लिये होली, दीवाली, ईद से बढकर स्वन्त्रतता दिवस राष्ट्रीय पर्व को बडे धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने की बात कही।
इस अवसर पर उन्होने आगे जानकारी देते हुए बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के इस मुख्य समारोह में जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में न्यायाधीश-पारिवारिक न्यायालय-आशा कुमारी, विशिष्ट न्यायाधीश-एन.डी.पी.एस.-सुनील पंचोली, विशिष्ट न्यायाधीश-एससी/एसटी अमित सहलोत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-विरेन्द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-हेमराज मीणा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-अरनोद मुख्या-प्रतापगढ-कुमकुम सिंह, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट-कृष्णकुमार अहारी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट-सुश्री जयश्रीमीणा सहित जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष सहित अभिभाषकगण व समस्त न्यायिक कर्मचारीगण ने अपनी भागीदारी निभाई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Pratapgarh News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like