उदयपुर । पारस हेल्थ, उदयपुर ने दिगंबर जैन महिला परिषद के साथ मिलकर पारस हेल्थ ऑडिटोरियम में कैंसर स्वास्थ्य और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के संदर्भ में एक हेल्थ टॉक का आयोजन किया। जिसमें डॉण् मनोज महाजन कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं डॉण् आशीष सिंघल, ऑर्थोपेडिक एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन ने लोगों को कैंसर स्वास्थ्य और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के महत्व के बारे में समझाया और इनसे जुड़े किसी भी तरह के लक्षणों को नजरंदाज न करने की सलाह दी।