उदयपुर | पेसिफिक युनिर्वसिटी के फेकल्टी आफॅ कम्प्यूटर सांइस की अंतर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिता का उदघाटन हुआ। उदघाटन समारोह स्पोर्टस बोर्ड चेयरमेन श्री हेमंत कोठारी द्वारा किया गया प्रतियोगिता की शुरूआत में श्री कोठारी ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया और खिलाडियों को खेल के महत्व को समझने का संदेश दिया। इसके पश्चात चेस प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें विश्वविद्यालय की आठ टीमों ने भाग लिया गया जिसमें विजेता प्रथम स्थान पर फेकल्टी ऑफ कम्प्यूटर साइंस के दीपेश कुमार पटेल द्वितीय स्थान पर फेकल्टी आफॅ इंजीनियरिंग के जन्मजय सिंह* तथा तीसरे स्थान पर* पेसिफिक कॉलेज ऑफ होटल मेंनेजमेंट के राजु भण्डारी रहें। खेल प्रतियोगिता की महत्वपूर्णता को समझते हुए विज्ञान और प्रघागिकी फेकल्टी क अघ्यक्ष प्रोदृ दिलेन्द्र हिरन ,फिजिकल के निदेशक महोदय श्रीमान् हेमन्त पण्ड्या और पेसिफिक आर्ट्स कॉलेज के निदेशक महोदय श्रीमान् सौरभ त्यागी ने छात्रों को प्रेरित किया और कहा यह खेल प्रतियोगिता छात्रों के बीच में खेल की भावना को बढाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। इस प्रतियोगिता की निर्याणक भूमिका डॉ.नरेश मेनारिया के द्वारा की इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन फेकल्टी ऑफ कम्प्यूटर सांइस के स्पोर्टस इंचार्ज श्री अनन्त आमेटा एवम समस्त स्टाफ द्वारा किया।