GMCH STORIES

जिले के हजारों विद्यार्थियों को पेसिफिक की ओर से दी गई करियर काउंसलिंग

( Read 3599 Times)

26 Sep 23
Share |
Print This Page

जिले के हजारों विद्यार्थियों को पेसिफिक की ओर से दी गई करियर काउंसलिंग

पेसिफिक यूनिवर्सिटी द्वारा उदयपुर जिले के सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में विद्यार्थियों को यूट्यूब चैनल के माध्यम से करियर काउंसलिंग की दी गई। विद्यालयों में प्रोजेक्ट एवं स्मार्ट बोर्ड पर इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी गुरुग्राम के वाइस चांसलर प्रोफेसर राज नेहरू थे। जिन्होंने बहुत ही सारगर्भित रूप से यह संदेश दिया की अच्छा करियर बनाने के लिए पहले जरूरी जीवन कौशल विकसित करना आवश्यक है। विद्यार्थियों को संयमित रहते हुए सृजनात्मकता, प्रोबलम सॉल्विंग स्किल तथा विश्लेषणात्मक सोच विकसित करने पर ध्यान देना चाहिए। विद्यार्थियों को किसी भेड चाल में नहीं फस्ते हुए अपनी योग्यता एवं रुचि के अनुसार संकाय तथा विभिन्न वैकल्पिक विषयों का चयन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को माइक्रो स्किल्स डेवलप करने पर जोर दिया जिससे कि वे उभरते हुए कैरियर जैसे कि डाटा इंजीनियरिंग, डाटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्रिएटिव राइटिंग में करियर बना सके। हर विद्यार्थी का अपना एक अलग हुनर होता है उसे अपने हुनर के मुताबिक विषय चुनने जरूरी है जैसे कोई कमल की कली गुलाब का फूल नहीं बन सकती लेकिन कमल अवश्य बन सकती है।

पेसिफिक समूह के पेट्रन प्रोफेसर बी.पी. षर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों में अत्यंत प्रतिस्पर्धा और तनाव की स्थिति काफी बढ गई है। कई विद्यार्थी पेरेंट्स की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाते हैं और ऐसे में वे आत्महत्या जैसे कृत्य कर बैठते हैं। सही काउंसलिंग के माध्यम से विद्यार्थियों में सकारात्मक मनोदशा विकसित हो सके इस दिशा में पेसिफिक यूनिवर्सिटी ने शिक्षा विभाग उदयपुर के साथ मिलकर यह करियर काउंसलिंग सीरीज आरंभ की है जो की माह के प्रत्येक शनिवार को प्रातः ११ः०० बजे होगी।

प्रोफेसर हेमंत कोठारी ने अपने स्वागत उद्बोधन में करियर के महत्व को समझाया। उन्होनें बताया कि विभिन्न क्षेत्रों यथा फार्मेसी, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कॉमर्स, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, लॉ, फाइन आर्ट्स, फैशन डिजाइन से संबंधित विभिन्न करियर के बारे में आगामी करियर परिचर्चाओं में विस्तार पूर्वक राष्ट्र के ख्याति प्राप्त शिक्षाविदों तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा समझाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराग मेहता ने किया। पेसिफिक वि.वि. प्रेसिडेंट प्रो के.के.दवे तथा षिक्षा संकाय के डीन प्रो. खेल षंकर व्यास ने भी कार्यक्रम में विचार व्यक्त किये।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like