जोधपुर। भारतीय वायुसेना स्टेशन, जोधपुर ने 2 नवम्बर 2025 को परमवीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों की अमर वीरता को नमन करते हुए ‘सेखों इंडियन एयर फोर्स मैराथन 2025’ के प्रथम संस्करण का भव्य आयोजन किया।

यह आयोजन वीरता, एकता और फिटनेस का अद्भुत संगम साबित हुआ, जिसमें 2500 से अधिक वायुसैनिकों, उनके परिवारों, युवाओं और जोधपुर के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह मैराथन उस अदम्य साहस को समर्पित थी, जो फ्लाइंग ऑफिसर सेखों ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में देश की रक्षा करते हुए प्रदर्शित किया था।
मैराथन में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ें आयोजित की गईं, जो अनुशासन, टीम भावना और देशभक्ति के प्रतीक रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ स्टेशन और नगर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों ने एकजुट होकर वीर योद्धा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शारीरिक फिटनेस के महत्व को रेखांकित किया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. न्यायमूर्ति पुष्पेंद्र सिंह भाटी (जोधपुर उच्च न्यायालय) रहे। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल एक दौड़ है, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और कर्तव्य भावना का प्रतीक है।
मैराथन ने फ्लाइंग ऑफिसर सेखों जैसे वीरों के अमर बलिदानों को पुनः स्मरण कराया, जिन्होंने 1971 के युद्ध में राष्ट्र के आकाश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।

यह आयोजन भारतीय वायुसेना की उस भावना को प्रदर्शित करता है, जो केवल अपनी ड्यूटी तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में स्वास्थ्य, एकता और खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए सदैव तत्पर रहती है। युवाओं और परिवारों की सक्रिय भागीदारी ने सामुदायिक एकजुटता और सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान को और सशक्त किया।
वायुसेना स्टेशन जोधपुर अपने वीर नायकों की स्मृति में उत्कृष्टता, दृढ़ता और एकता की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘सेखों इंडियन एयर फोर्स मैराथन 2025’ की सफलता ने यह संदेश दिया कि हम अपने नायकों के बलिदानों का सच्चा सम्मान तभी कर सकते हैं जब हम उनके आदर्शों — फिटनेस, भाईचारा और देशभक्ति — को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।