GMCH STORIES

मोदी ने वैश्विक निवेशकों को ऊर्जा क्षेत्र में निवेश का दिया न्योता

( Read 2141 Times)

07 Feb 23
Share |
Print This Page

मोदी ने वैश्विक निवेशकों को ऊर्जा क्षेत्र में निवेश का दिया न्योता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक निवेशकों को भारत के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश अवसरों को तलाशने का आग्रह किया। विश्व में भारत ऊर्जा परिवर्तन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है। सरकार २०३० तक भारत के ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस उपभोग को बढाने के लिए एक मिशन के तहत काम कर रही है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां भारत ऊर्जा सप्ताह २०२३ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री‚ पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने टेविन सोलर किचन टाप माडल को जारी किया। उन्होंने पेट्रोल में २० प्रतिशत मिश्रित ई–२० एथनाल का शुभारंभ किया और हरित इधन चालित वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस तीन दिवसीय ऊर्जा सप्ताह कार्यक्रम का उद्देश्य एक ऊर्जा परिवर्तन पॉवर हाऊस के रूप में भारत की बढती दक्षता का प्रदर्शन करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व में भारत चौथी सबसे बड कच्चे तेल परिशोधन की क्षमता वाला देश है। उन्होंने कहा कि भारत का गैस पाइप लाइन नेटवर्क अगले चार–पांच वषाç में वर्तमान के २२ हजार किलोमीटर से बढकर ३५ हजार किलोमीटर हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि गैस अन्वेषण क्षेत्र को दस लाख वर्ग किलोमीटर तक सीमित किया गया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like