GMCH STORIES

किसी संगठन को प्रतिबंधित करना समाधान नहीं: येचुरी

( Read 2106 Times)

29 Sep 22
Share |
Print This Page

किसी संगठन को प्रतिबंधित करना समाधान नहीं: येचुरी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को कहा कि पॉपुरल फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआईं) जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाना समाधान नहीं है बल्कि बेहतर विकल्प यह होता कि उन्हें राजनीतिक रूप से अलग- थलग कर उनकी आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्वाईं की जाती। अपनी पार्टी के नेतृत्व वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) द्वारा शासित केरल पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा आतंकवाद का गढ़ होने का आरोप लगाए जाने पर पलटवार करते हुए येचुरी ने उनसे (नड्डा से) प्रतिशोध के चलते मार डालने के चलन पर रोक लगाने और राज्य प्रशासन को चरमपंथी संगठनों के खिलाफ कार्वाईं करने की इजाजत देने के लिये कहा। वामपंथी नेता ने कहा कि नड्डा अगर केरल को आतंकवाद व उपद्रवी तत्वों का गढ़ बनने से रोकना चाहते हैं तो सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को तेज करना, नफरत फैलाना, आतंक और बुलडोजर की राजनीति जवाब नहीं है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like