GMCH STORIES

आयकर विभाग की छापेमारी में 184 करोड़ के कालेधन का पता लगा

( Read 2715 Times)

16 Oct 21
Share |
Print This Page

आयकर विभाग की छापेमारी में 184 करोड़ के कालेधन का पता लगा

नईं दिल्ली | आयकर विभाग ने मुंबईं के दो रियल एस्टेट कारोबारी समूहों और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के परिवार के कुछ सदस्यों के परिसरों पर छापा मारकर करीब 184 करोड़ रपए की बेहिसाब सम्पत्ति का पता लगाया है। सूत्रों ने शुावार को यह जानकारी दी। आयकर विभाग के नीति निर्माण निकाय केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में बताया कि मुंबईं, पुणे, बारामती, गोवा और जयपुर के 70 परिसरों पर सात अक्टूबर को छापे मारे गए थे।

उसने कहा, छापेमारी के दौरान मिले सबूतों से प्रथमदृष्ट्या बेहिसाब और बेनामी धन के कईं बार लेनदेन का पता चला। बयान में किसी का नाम बताए बिना कहा गया, दोनों समूहों की करीब 184 करोड़ रपये की बेहिसाब आय के साक्ष्य मुहैया कराने वाले आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like