GMCH STORIES

सिंधिया ने किया मुकेश मिश्रा सहित 7 पत्रकारों को उद्भव नेशनल जर्नलिज्म अवॉर्ड से सम्मानित

( Read 9807 Times)

20 Jan 20
Share |
Print This Page
सिंधिया ने किया मुकेश मिश्रा सहित 7 पत्रकारों को उद्भव नेशनल जर्नलिज्म अवॉर्ड से सम्मानित

भोपाल// उद्भव स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन द्वारा  भोपाल में उद्भव नेशनल जर्नलिज्म एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया । संस्था की ओर से पहली बार कराए गए इस आयोजन में राष्ट्रीय, प्रदेश और क्षेत्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

यह अवार्ड समारोह भोपाल स्थित होटल पलाश रेसिडेंसी में दिया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहां कि पत्रकार आज भी कलम से लिखते है, वो असल पत्रकार है ओर अवॉर्ड के हकदार भी । 

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया को याद करते हुए कहां कि उनके जमाने में पत्रकार किसी पॉलिटीशियन के बारे में लिखने से पहले सोचता नहीं था,  पॉलिटीशियन डरता था, आज पॉलिटीशियन डराता है । उन्होंने कहां राजनीति एवं पत्रकारिता दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है ।

आज सिंधिया द्वारा लोकमत न्यूज़ पेपर इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मिश्रा सहित अलग-अलग कैटेगरी के पत्रकारों का सम्मान किया गया। प्रथम उद्भव नेशनल जर्नलिज्म एक्सिलेंस अवार्ड दिल्ली के अभिज्ञान प्रकाश को दिया गया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें 1 लाख 11 हजार की नगद राशि और प्रशस्त्रि पत्र दिया गया। प्रदेश स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के दो अवार्ड 51-51 हजार रुपए के दिए गए । यह अवार्ड पी नवीन और ब्रजेश राजपूत को दिये गए । इसके अलावा 4 रीजनल पत्रकारों को अवार्ड दिए गए । ये अवार्ड भोपाल नवदुनिया/नईदुनिया के धनंजय प्रताप सिंह, ग्वालियर के अनिल पटेरिया, लोकमत इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार मिश्रा और जबलपुर के दीपक राय को दिया गया  । सम्मान स्वरूप चारों पत्रकारों को 11-11 हजार की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र दिया गया । सम्मानित होने वाले सभी नामों का चयन तय की गई ज्यूरी ने किया था।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like