GMCH STORIES

दिल्ली में आने वाले हर रविवार को होंगे प्रवासी राजस्थानियों के होली मंगल मिलन समारोह

( Read 13361 Times)

16 Mar 19
Share |
Print This Page
दिल्ली में आने वाले हर रविवार को होंगे प्रवासी राजस्थानियों के होली मंगल मिलन समारोह

नई दिल्लीI  दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख संस्था राजस्थान रत्नाकर 17 मार्च रविवार को यदु गार्डन,जीटी करनालरोड पर होली मिलन समारोह का आयोजन करने जा रही है।

चैयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि समारोह की विशेषता पर्यावरण की सुरक्षा की थीम पर रखी गई है। इसमेंसभी को चंदन का टीका लगाया जाएगा और रंगों की जगह फूलों की होली खेली जायेगी तथा राजस्थानी व्यंजनोंके चटखारे भी लगेगें। संस्था के प्रधान रमेश कनोडिया ने बताया कि इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भीहोंगे।

कवि सम्मेलन

चैयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 20 मार्च को निज़ामुद्दीन ईस्ट बीएसएफ ऑफीसर्स मेस ग्राउंड पर विख्यातकवि सुरेन्द्र शर्मा की अगुवाई में कवि सम्मेलन होगा। इस मौके पर राजस्थानी चाट एवं व्यंजन के स्वाद काआकर्षण भी रहेगा ।

अक्षरधाम मन्दिर में गैर नृत्य के साथ मनेगी राजस्थानी होली

रत्नाकर प्रबंध कार्यकरिणी के सदस्य अजय मित्तल के अनुसार आने वाले 24 मार्च रविवार को स्वामीनारायणपीठ के अक्षरधाम मन्दिर में पहली बार राजस्थानी अंदाज में होली मंगल समारोह का आयोजन होगा। विशेष करराजस्थानी गैर नृत्य की प्रभावी प्रस्तुति होगी।अक्षरधाम मन्दिर में आयोजित होने वाले इस परम्परागतराजस्थानी होली उत्सव में प्रसादी में भी राजस्थानी घेवर आदि का समावेश किया जायेगा।

राजस्थान क्लब होली मिलन समारोह

दिल्ली की एक अन्य प्रमुख संस्था राजस्थान क्लब द्वारा भी 21 मार्च को अशोक विहार में होली मिलन समारोह मनायाजायेगा।

संस्था के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के अनुसार समारोह में बॉलीवुड आधारित होली गीतों पर मस्त मस्त तंम्बोला सांस्कृतिक

कार्यक्रम होंगे। संयुक्त सचिव पीयूष गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात राजस्थानी व्यंजनो का मजा भी लिया जासकेगा।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like