GMCH STORIES

हिन्दुस्तान जिंक राष्ट्रीय आंगनवाडी अवार्ड से सम्मानित

( Read 9257 Times)

10 Jan 19
Share |
Print This Page
हिन्दुस्तान जिंक राष्ट्रीय आंगनवाडी अवार्ड से सम्मानित

हिन्दुस्तान जिंक को भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बाल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु राष्ट्रीय आंगनवाडी कार्यकर्त्री पुरस्कार २०१७-१८ से पुरस्कृत किया गया है। हिन्दुस्तान जिंक की दो आंगनवाडी कार्यकर्ताओं में उदयपुर के तिलखेडा नंदघर की श्रीमती रुकमणी भोई तथा नयाखेडा आंगनवाडी केन्द्र की सुश्री विमला कुंवर को बाल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु राष्ट्रीय आंगनवाडी कार्यकर्त्री पुरस्कार २०१७-१८ से माननीया केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने नई दिल्ली में ७ जनवरी, २०१९ को आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया है। इस अवसर पर भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार भी उपस्थिति थे। ज्ञातव्य रहे कि इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए २०१७-१८ में कुल ९७ आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार आईसीडीएस योजना के तहत बाल विकास से संबंधित क्षेत्रों में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने एवं उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार वार्षिक आधार पर दिया जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार में ५०,००० रुपये नकद एवं प्रशस्ति-पत्र तथा राज्य स्तर पर पुरस्कार में १०,००० रुपये नकद एवं प्रशस्ति-पत्र शामिल है।

 

हिन्दुस्तान जिंक की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर हिन्दुस्तान जिंक प्रबन्धन बेहद प्रसन्नता एवं गौरान्वित महसूस कर रहा है। हिन्दुस्तान जिंक सामाजिक कार्यक्रमों के तहत महिला एवं बाल विकास, कुपोषण, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, नंदघर, माईनिंग एकेडमी, फुटबाल एकेडमी, शिक्षा सम्बल, सेनीटेशन, गांवों में आधारभूत सुविधाएं तथा ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराना आदि अनेकों क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

 

 

 

 

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Zinc News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like