GMCH STORIES

दिल्ली में राम-मन्दिर हेतु विराट धर्मं सभा की व्यापक तैयारियां जारी

( Read 8366 Times)

07 Dec 18
Share |
Print This Page
दिल्ली में राम-मन्दिर हेतु विराट धर्मं सभा की व्यापक तैयारियां जारी नई दिल्ली | विश्व हिन्दू परिषद द्वारा इसी रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली विराट धर्मसभा की व्यापक तैयारियां जारी हैं। प्रात: 11 बजे प्रारम्भ होने वाली इस धर्म सभा को जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर महा-मण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज, श्रीजगन्नाथ पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य जी महाराज, गीता मनीषी महा-मण्डलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, युग पुरुष परमानंद जी महाराज, वात्सल्य ग्राम संस्थापक दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश (भैया जी) जोशी, विश्व हिन्दू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) श्री विष्णु सदाशिव कोकजे व कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार सहित अनेक पूज्य संत व गणमान्य लोग संबोधित करेंगे.

विस्तृत जानकारी देते हुए विहिप के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश ने बताया कि रामभक्तों की सुविधा हेतु सभा स्थल व आस-पास लगभग दो-तीन किलोमीटर तक दर्जन भर से अधिक बड़ी-बड़ी एल ई डी स्क्रीन लगाई जाएंगीं. जिससे जो लोग किसी कारणवस रामलीला मैदान ना भी पहुँच सकें तो वे जहां तक भी पहुँच सकें, कार्यक्रम की भव्यता के दर्शन के साथ पूज्य संतों के प्रवचनों से बंचित न रहने पाएं. जगह-जगह भगवान श्री राम के बड़े-बड़े चित्र व कलश भी रखे गए हैं जिनमें दिल्ली के राम भक्त अपने-अपने घरों से पूजित अपने साथ लाए संकल्प पुषों को अर्पित कर सकें. मेट्रो से आने वाले राम भक्तों के लिए नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन सर्वाधिक नजदीक होने के कारण वहीँ पर उतरने को कहा गया है.

एन सी आर से आने वाली बसों व अन्य वाहनों के लिए 16 जगह पार्किंग केंद्र बनाए गए हैं. हर पार्किंग स्थलों पर पीने के पानी, शौचालय तथा अनाउन्समेंट सिस्टम होंगे. उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब से जुड़ने वाली राजधानी के सभी सीमाओं पर स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं. वहीँ पर सभी राम भक्तों के लिए भोजन व पानी के पैकेट दिए जाएंगे. जगह-जगह मार्ग-दर्शिका लगाईं जाएंगीं.
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like