GMCH STORIES

नई दिल्ली में 38 वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला

( Read 17370 Times)

16 Nov 18
Share |
Print This Page
नई दिल्ली में 38 वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार  मेला नई दिल्ली| नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बुधवार को शुरू हुए 38 वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में आकर्षण का केन्द्र बने राजस्थान मंडप में इस बार अपेक्षाकृत छोटी जगह पर राजस्थान की विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प व हथकरघा कला एवं खानपान का बड़ा खज़ाना देखा जा रहा है। बिज़नेस दिवसों के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मण्डप में आ रहे है ।
राजस्थान मंडप के निदेशक श्री दिनेश सेठी ने बताया कि व्यापार मेला की इस वर्ष की थीम भारत के ग्रामीण उद्योग के अनुरूप प्रदेश के विभिन्न भागों से आये लघु उद्यमियों द्वारा मंडप में अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। मंडप में कुल 30 स्टाल्स लगायें गये हैं। जिन पर राजस्थान की जग प्रसिद्ध जयपुरी रजाइया, सांगानेरी, बगरू एवं कोटा डोरिया की साड़ियां, सलवार सुइट्स, चद्दरें, खादी ग्रामोद्योग के विभिन्न आइटम्स व सजावटी सामान के साथ ही राजस्थानी व्यंजनों चटपटी कचौरी, भांति भांति के अचार,पापड़, सूखे मसाले, दाल,बाटी, चूरमा,ब्यावर की तिल पट्टी, हाज़मा की गोलियां आदि सभी को अपनी ओर लुभा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रगति मैदान में नवीनीकरण और जीर्णोद्धार कार्यो के चलते इस बार भी राज्य मंडपों के लिए कम स्थान आरक्षित हुआ हैं I सीमित स्थान के बावजूद प्रगति मैदान के हॉल नम्बर 12 ए में अन्य राज्यों के मंडपों के साथ राजस्थान मंडप में राजस्थान पर्यटन और प्रदेश के हस्तशिल्प उत्पादो की बहुरंगी छटा दिख रही हैI
श्री सेठी ने बताया कि प्रगति मैदान में 26 नवम्बर सोमवार को राजस्थान दिवस मनाया जायेगा। राजस्थान पर्यटन की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती गुंजीत कौर के अनुसार राजस्थान दिवस के अवसर पर प्रगति मैदान के हंस ध्वनि थिएटर पर प्रदेश के विभिन्न भागों से आमंत्रिराजस्थानी कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक संध्या
का आयोजन होगा I
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like