GMCH STORIES

उप्र पुलिस परीक्षा में नकलची गिरोह का भंडाफोड़, 17 धरे

( Read 3356 Times)

19 Jun 18
Share |
Print This Page
गोरखपुर में सबसे ज्यादा 11 ‘‘मुन्नाभाई’ धरे गए इलाहाबाद में पांच और आजमगढ़ में एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले नकलची गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार देर रात हुई छापेमारी में गोरखपुर में सबसे ज्यादा 11 ‘‘मुन्नाभाई’ धरे गए जबकि इलाहाबाद में पांच और आजमगढ़ में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में एक पड़ोसी प्रांत बिहार का निवासी है। गिरोह के सदस्यों ने सिपाही लिखित भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र को हल कराने के एवज में अभ्यर्थियों से मोटी रकम उगाही थी। नकलची गिरोह के पकड़े जाने के बाद सोमवार को परीक्षा के पहले दिन विशेष सर्तकता बरती गई। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने खुद कुछ परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया और नकल रोकने के लिए किए गए प्रबंधों की पड़ताल की। पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि गिरोह का सरगना अनिल गिरि ने कबूल किया है कि उसने गोरखपुर में साल्वर का इंतजाम कराने के लिए अभ्यर्थियों से पैसे वसूले। गोरखपुर से ही आनंद यादव नामक शख्स को धरा गया जो प्रश्नपत्रों को हल करने का काम करता था। आनंद विज्ञान से स्नातक है और उसने एलएलबी की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। इसके अलावा गिरफ्तार किया गया अमरनाथ यादव गिरोह के लिए अभ्यर्थियों को फंसा कर लाता था। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से चार लाख रपए की नकदी और दर्जन भर फर्जी पहचान पत्र बरामद किए गए है। इस सिलसिले में गोरखपुर के छावनी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बीच एसटीएफ ने इलाहाबाद से पांच लोगों को नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें इरफान अहमद हंडिया का निवासी है जबकि उच्च न्यायालय के वकील सतेन्द्र कुमार सिंह के अलावा पुलिस ने इमरान और कौशल को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पवन कुमार सिंह पटना का निवासी है। पूछताछ के दौरान पवन ने स्वीकार किया है कि उसे मिर्जापुर के रामकुमार यादव के स्थान पर परीक्षा में बैठना था। उन्होंने बताया कि आजमगढ़ से नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि नकलची गिरोह की सूचना पर एसटीएफ ने राज्य के अलग अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। उन्होंने आास्त किया कि प्रदेश भर में दो दिनों तक चलने वाली यह परीक्षा निर्विघ्न और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करायी जा रही है।इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 41 हजार 520 पदों के लिए हो रही सिपाही लिखित भर्ती परीक्षा के लिए 22 लाख 67 हजार अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। सूबे के 56 जिलों में 860 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like