GMCH STORIES

’’ग्राम पंचायत हमीरा में ई-मित्र प्लस मशीन का शुभारम्भ’’

( Read 10003 Times)

15 May 18
Share |
Print This Page
’’ग्राम पंचायत हमीरा में ई-मित्र प्लस मशीन का शुभारम्भ’’ मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा ई-मित्र पर दी जाने वाली विभागीय सेवाऐं आमजन को निर्बाध रूप से उपलब्ध कराने के लिए ई-मित्र प्लस मशीन (ैमस ैमतअपबम ज्ञपवेा) की स्थापना प्रत्येक ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र पर की जा रही हैं। इसी क्रम में दिनांक १४.०५.२०१८ को ग्राम पंचायत हमीरा के अटल सेवा केन्द्र में ई-मित्र प्लस मशीन का शुभारम्भ जिला कलक्टर महोदया अनुपमा जोरवाल, जिला प्रमुख महोदया अंजना मेघवाल एवं जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर, तहसीलदार जैसलमेर, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर तथा अन्य विभागों के जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर सू.प्रौ. और स.वि. के प्रोग्रामर अधिकारी मनोज बिश्नोई ने बताया कि ई-मित्र प्लस मशीन की सहायता से ग्रामवासी स्वंय राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर कई विभागों की आनलाईन सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं। ई-मित्र प्लस मशीन द्वारा बिजली, पानी तथा मोबाईल बिल का भुगतान करने तथा मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र का प्रिंट स्वयं नकद/एटीएम कार्ड की सहायता से भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं। ई-मित्र प्लस मशीन द्वारा विडियों कान्फ्रेन्सिंग की सुविधा होने से ग्राम पंचायत मुख्यालय से आनलाईन जिला/संभाग/राज्य स्तर पर आवश्यक मीटिंग/जनसुनवाई करना भी संभव हैं। इस दौरान जिला कलक्टर महोदया ने विडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से ग्राम पंचायत भैंसडा में संचालित न्याय आफ द्वारा शिविर का भी जायजा लिया। इस अवसर पर विधायक महोदय, जिला प्रमुख एवं जिला कलक्टर महोदया ने ग्रामवासियों से ई-मित्र प्लस मशीन के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
इस अवसर पर सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, सूचना सहायक, ई-मित्र संचालक अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थें।



Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like