GMCH STORIES

दिवाली मिलन उत्सव के लिए हुआ भूमि पूजन

( Read 14829 Times)

13 Oct 19
Share |
Print This Page
दिवाली मिलन उत्सव के लिए हुआ भूमि पूजन


नईदिल्ली,दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी संस्थाराजस्थान रत्नाकर द्धारा आगामी 19-20 अक्टूबर2019 को पीतमपुरा टीवी टॉवर के सामने आयोजित दिवाली मिलन उत्सव की लिए रविवार को मेला ग्राउंड पर वेदिक परंपरा अनुसार विधि विधान पूर्वकभूमि पूजन हुआ। 
संस्था चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रधान रमेश कनोड़िया ने पूजा अर्चना की रस्म अदायगी की।
मेला के मुख्य संयोजक राम अवतार शाह ने बताया कि मेले में पुरानी दिल्ली की मशहूर चाट, आकर्षक मनोरंजक कार्यक्रम, फैशन-शो एवं 150 से अधिक स्टॉल बिक्री की वस्तुएआकर्षण का केंद्र होगी ।
महामंत्री सुमित गुप्ता ने बताया की यह दिल्ली का सबसे बड़ा, श्रेष्ठ. धूल गर्दा रहित दिवाली मेला का आयोजन है,
उप प्रधान शंकर जयपुरिया ने बताया कि मेले में सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश निमंत्रण पत्र द्धारा किया गया है लेकिन मोबाइल पर निमंत्रण पत्र को दिखाकर भी मेले में प्रवेश करने का इंतज़ाम किया गया हैं। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को रोकने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के अनुसरण में कपड़े की  थेलियों के उपयोग पर ज़ोर रहेगा।संस्था द्वारा भी थेलो का वितरण करवाया जायेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like