GMCH STORIES

मेरा दिमाग

( Read 4909 Times)

14 May 19
Share |
Print This Page
मेरा दिमाग

एक तन्दूर है मेरा दिमाग 
कविता का नर्म केक 
नहीं पकता इसमें 
वह तो झुलस कर कोयला 
हो जाता है 
इसकी तेज लपटों में 

इसकी आंच कम करने 
के लिए मैं और कस 
लेता हूँ मुठ्ठियाँ अपनी 
इतनी जोर से कि
नीली मोटी-मोटी नसें 
उभर आती हैं हाथों पर 
पर उंगलियों की दरारों 
से फिसलता चला जाता 
है मेरी उम्र का ईंधन 
रुकता ही नहीं 
और फिर मैं चौंककर 
पूरा समेत लेना चाहता हूँ 
उमड़ती हुई लपटों को 
अपनी दोनों बाहों में
और तन्दूर में पकने लगती 
हैं मोटी-मोटी रोटियां 
दिन-रात इसमें पकती रहतीं
हैं टेढ़ी-मेढ़ी बदशक्ल बदमजा रोटियां 
इतनी रोटियां 
सिकती हैं इसमें 
ढेर की ढेर 
मानो कारखाना लगा हो कोई 
रोटियां बनाने का!
और दूसरी तरफ लगता जाता 
है ढेर कोयले का 
ककनूसी कोयला 
रोटियां बनती हैं जलती हैं 
फिर कोयला बन जाती हैं 
और पुन: जलकर
जुट जाता है बनाने में 
और-और रोटियां!


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Literature News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like