उदयपुर,पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ के अंतर्गत रविवार 8 जून को ‘ट्वेल्व एंग्री मेन’ नाटक का शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में मंचन किया जाएगा। इस बहुचर्चित नाटक का निर्देशन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के ग्रेजुएट और इलाहाबाद विश्वविद्यालय (प्रयागराज) में सहायक प्रोफेसर विशाल विजय की ओर से किया जा रहा है।
पश्चिम क्षेत्र सास्कृतिक केंद्र उदयपुर के निदेशक फ़ुरकान खान ने बताया की प्रति माह आयोजित होने वाली मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के अंतर्गत फोर्थ वॉल ड्रामेटिक सोसायटी जयपुर द्वारा ‘ट्वेल्व एंग्री मेन’ नाटक का मंचन 8 जून को सायं 7 बजे शिल्पग्राम उदयपुर स्थित दर्पण सभागार में किया जाएगा। इस नाटक के लेखक रेजिनाल्ड रोज़ एवं निर्देशक विशाल विजय है। इस कार्यक्रम में आमजन का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।