कोटा समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत गांधीनगर, गुजरात की वर्ष 2024 - 27 के लिए नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कोटा से डॉ.शशि जैन को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं डॉ.प्रभात कुमार सिंघल को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। हाल ही में कोटा में आयोजित संस्थान के राष्ट्रीय अधिवेशन में यह घोषणा की गई।
अधिवेशन के सर्वसम्मत निर्णयानुसार संस्था के संस्थापक डाॅ. मुकेश कुमार व्यास ' स्नेहिल ' द्वारा नई कार्यकारिणी घोषित की गई । जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.शशी जैन कोटा राजस्थान, उपाध्यक्ष डाॅ.उमा सिंह किसलय अहमदाबाद गुजरात,डाॅ.कामिनी व्यास रावल उदयपुर राजस्थान,राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ.सुनील शर्मा सरलमुम्बई महाराष्ट्र,कवि आनंद जैन अकेला कटनी मध्यप्रदेश,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डाॅ. प्रभात कुमार सिंघल कोटा राजस्थान, राष्ट्रीय संरक्षक डाॅ.रघुनाथ मिश्र सहज,चित्रांश रजनीश बृजवासी,प्रेमकिशोर पटाखा,गोपाल कृष्ण भट्ट,राम नरेश विद्यार्थी,डाॅ.चन्द्रपाल सिंह यादव को बनाया गया।
प्रांतीय कार्यकारिणी
राजस्थान प्रांतीय का अध्यक्ष सोहन लाल शर्मा,महामंत्री रजनी शर्मा को घोषित किया गया । संभागीय संरक्षक कथाकार विजय जोशी,वरिष्ठ साहित्यकार जितेन्द्र निर्मोही
संभागीय अध्यक्ष महेश पंचोली कवि,महामंत्री स्नेहलता शर्मा ,कोषाध्यक्ष शशी जैन को बनाया गया।
कोटा जिला कार्यकारिणी
जिला कोटा की संरक्षक रीता गुप्ता,अध्यक्ष, राजेन्द्र कुमार जैन,उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह गंभीर,महामंत्री दीनबंधु परलिया. कोषाध्यक्ष, रेणु सिंह राधै,सदस्य गरिमा गौतम,साधना शर्मा को चुना गया । साहित्य क्षेत्र में विशेष योगदान गतिविधियों के लिये कार्यकारिणी विस्तार कर समय - समय पर आयोजन किये जाने के संकल्प के साथ अधिवेशन का समापन हुआ।