कोटा ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से 20 सालों से अटका महिला आरक्षण बिल जो भारत की नई संसद के प्रथम दिन, प्रथम बिल नारी शक्ति वंदन के रूप में संसद में पास किया गया जिसमें विधानसभा व लोकसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण सुनिश्चित किया गया। जिससे पूरे हिंदुस्तान की महिलाओं में प्रसन्नता व उत्साह का माहौल है। आज कोटा उत्तर विधानसभा में छोटी सी सूचना मात्र पर इतनी बड़ी संख्या में माता बहनों की उपस्थिति इस बात का संकेत दे रही है यह उदगार कोटा उत्तर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने आज कोटा उत्तर कार्यालय पर बुलाई गई महिला कार्यकर्त्ताओ की बैठक को संबोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से ही महिलाओं की सुरक्षा व संरक्षण की बात करते हैं। उन्हीं के प्रयासों से आज देश की आधी आबादी को वर्षों से अटके हुए आरक्षण का लाभ मिला है।
गुंजल ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी जी के निर्णय से महिलाओं द्वारा उनका आभार प्रकट करने वही प्रदेश में महिला अत्याचार व बढ़ते बलात्कार के मामलों, महिलाओं पर निरंतर और अव्यावहारिक बयान देने वाले मंत्री के खिलाफ गुस्से को लेकर माता बहनों ने जो आगामी 17 अक्टूबर को मातृशक्ति संगम आयोजित करने का निर्णय लिया है उसमें राजस्थान की महिला विरोधी सरकार को सबक सिखाने की शुरुआत कोटा उत्तर से होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने राजस्थान को बलात्कार के मामलों में नंबर एक पर ला दिया इसमें सुधार लाने व महिला सुरक्षा की बात करने के बजाय आए दिन सरकार के काबीना मंत्री महिला अत्याचार पर अव्यवहारिक बयान देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बढ़ते बलात्कार के मामले में राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताने वाले, वीरांगनाएं जिनका पूरा देश ऋणी रहता है उनके प्रति अपमानजनक शब्द कि यह नाते भाग जाती हैं। कहकर विधानसभा में उनका चरित्र हनन करने वाले व हाल ही में मुख्यमंत्री व सात मंत्रियों की उपस्थिति में कोटा जिस पर भरोसा करके लाखों बच्चियों के अभिभावक उन्हें यहां भेजते हैं उस 16 साल की बच्ची की अकाल मौत के बाद मंत्री यह कहे कि उसका तो लव अफेयर था यह पूरी मातृशक्ति का अपमान है एवम इसी के चलते पूरी मातृशक्ति में भयंकर आक्रोश भी है।
गुंजल ने कहा कि मंत्री ने महिलाओं के अपमान व उन पर आपत्तिजनक बयान देना अपनी आदत बना ली है मंत्री की इस फितरत का इस बार महिलाएं खुद इलाज करेगी । उन्होंने कहा कि जब भी महिलाओं के अपमान से जुड़ा कोई विषय आता है तो उस पर अपमानजनक व भद्दी टिप्पणी करना मंत्री की फितरत का हिस्सा बन गया है आगामी 17 अक्टूबर को होने वाले मातृशक्ति संगम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित होगी। व जैसे पहले चंडी बनकर सड़कों पर उतरी थी। उसी तरह आगामी मातृशक्ति सम्मेलन में भी अपनी भागीदारी निभाकर सरकार व मंत्री को सबक सिखाने के लिए कमर कसेगी । बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता तनुजा खन्ना, काली बाई नायक, मीनू बैरवा पुत्र वधु पूर्व सांसद औंकार लाल बैरवा, गुलाबी बाई उड़िया, संतोष बैरवा, पार्षद कुसुम सेनी, पूजा सुमन, पूजा केवट, मेघा गुर्जर , पूर्व पार्षद हेमा सक्सेना, मधु कुमावत, धापू मेहरा, ममता महावर, सुनीता मीणा, सनेहलता क्रान्तिकारी, वंदना अग्रवाल, मीनाक्षी गुप्ता, कार्यकर्ता माया शर्मा, गरिमा सोनी, हेमलता परिहार, सुशीला शर्मा ,वैशाली जैन, प्रेम बाई, बरधी बाई, निधि अग्रवाल, रिंकी देवी, लाधी बाई, गीता बाई,कलावती,नीलू शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुई।
*डेढ़ दर्जन से अधिक महिला कांग्रेस कार्यकर्त्ता हुई भाजपा मे शामिल*
कोटा उत्तर भाजपा कार्यालय पर हुई महिलाओं की बैठक में आज डेट दर्जन से अधिक महिलाओं ने मंत्री के इन बयानों से नाराजगी प्रकट करते हुए कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें बल्लभ बड़ी की कांता वर्मा, उड़िया बस्ती की गुलाब बाई व आस्था नगर स्टेशन की संतोष बैरवा सहित बड़ी संख्या में महिलाए कांग्रेस छोड़ प्रहलाद गुंजल के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुई जिन्हे प्रहलाद गुंजल ने भाजपा का दुप्पटा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई।